सबकुछ सही हो जाएगा जीवन मे ,
इससे बड़ी न भूल हो,
समझ जाओगे तो कूल हो...
नही तो April fool हो।
-
सभी पुरुषो मे,उस एक लड़की ने बाजी मारी..
न है वो किसी से कम ,न वो किसी से हारी,
देखो vidhya mam भी तो है एक नारी..
जिन्होंने पूरी blood bank संभाली।
Happy women's Day
-
वचनों का पालन किया...
रहे 14 वर्ष वनवास।
पितृ मोह मे सब भूल गए...
न की स्वयं की आस।
ऐसे प्रभु राम है जो करेंगे..
अयोध्या मे वास।
-
तेरे लिए,
तुझसे भी सूंदर कूछ लाऐंगे।
देखना,
हम "AB NEGATIVE DONOR" ढूंढ लाऐंगे..-
चांद छुपा बादल मै, शर्मा के मेरी जाना
चंद्रयान जब गया तो फैराया झंडा प्यारा...-
तूम नही हो इतने नाकाम, खूद को लो पहचान ..
बस रक्तदान करके तूम भी बन जाओ महान..
न कोई परेशानी होती है,न कोई होता है डर,
रक्तदान करके कोई बच जाएगा जो रहा है मर...
न धर्मो का बंधन है,न जाति की कोई बात...
सबके रक्त लेकर देखे ,सब निकले लाल।
रक्तदान के पूर्व भोजन का रखे ख्याल,
2 बार रक्तदान के बीच हो तीन माह का अंतराल।
तीन लोगो की जिंदगी की डोर है आपके पास..
इससे बड़ा न पुण्य है न कोई अच्छा एहसास।
तूम नही हो इतने नाकाम,बस खूद को लो पहचान ..
बस रक्तदान करके तूम भी बन जाओ महान..
BE A REGULAR DONOR
#WORLD DONOR DAY
Ankit (under the ink)
-
सरकारी नौकरी
मुश्किल से मिलती हो पर आस हो तूम,
मेरे लिए बहुत खास हो तुम,
कठिन ,कठोर और hard हों तुम,
शादी का invitation card हों तुम...
मेथ्स,साइंस, रीजनिंग, इतिहास हो तुम,
G.k. और current affairs का वास हो तूम..
रिश्तेदारों के कड़वे सवालो का जवाब हो तूम,
खूशहाल जीवन का ख्वाब हो तूम,
कभी दुर तो कभी पास सी लगती हो तुम,
हाथ तो आती पर मूंह नहीं लगती हो तुम...
माना मेहनती, परिश्रमी के पास हो तुम,
लगता है मुझसे नाराज हों तुम,
निजी नही सरकारी हो तूम,
फिर भी बहुत प्यारी हो तुम..
-