You Killed Me
Me Killed You
- OXYGEN
-
कैसा मंजर है,ये क्या नजारा दिखने लगा है
पानी तो पानी अब,हवा भी बिकने लगा है।-
कभी यूँहीं, जब हुईं, बोझल साँसें
भर आयी बैठे बैठे, जब यूँ ही आँखें
तभी मचल के, प्यार से चल के
छुए कोई मुझे पर नज़र न आए...-
था कल मुफ्त तो जाना ना तू मेरी अहमियत,
काट कर मुझे, खड़े कर गया तू अपने शौक की शोहरत
है आज इस ज़मी पर तेरे लिए सब कुछ
पर मुझे छोड़ गया तू , अब खरीद...
लगाकर बोली अपने सांस की अगले सांस तक !!!-
खुल के ले सको साँस जिंदगी वही है..
Oxygen कहो या Relation बात तो एक ही है !!!-
पेड़ों को काट-काट कर शहर बसाने वाले,
प्लांट लगा रहे हैं ऑक्सीजन बनाने वाले।-
( हमारे अपने )
गुमसुम उदास बैठा हूं ,
बेशक किसी अपने के इंतजार में बैठा हूं।
अकेला ना था मैं, अकेला हो गया हूं।
वह जो अपने थे हमारे ,
जा चुके हैं छोड़कर हमें।
खुदा उन्हें जन्नत दे।
रुक गया एक पल में ,
हंसती खेलती जिंदगी कितनों की।
उखड़ गई सांसे कितनों की ,
Bed, oxygen के इंतजार में ।
समझ ना आया मृत्यु थी या हत्या।
पता नहीं कौन था जिम्मेदार इसका,
सरकार सिस्टम हम आप या खुदा,
खैर खोया जिसने अपनों को,
खूब पता है उन्हें जिम्मेदार का ।
-
"What is the most important thing,
without which you can't live ?"
a) Vehicles b) Money
c) Oxygen d) Phones
...My Answer was.. 'She'.
-
She used to be my oxygen cylinder.
Her memories have become tear gas.-