दबे हुए दर्द जो दिल में मेरे
वो पन्नो पे हम उतार देते हैं
लिखते एक खत उस के नाम से
लिख के फिर हम फाड़ देते हैं‼️
-
Rapper|•Shayar|•Writer|✓
My YouTube👇Channe... read more
मेरे बुरे वक्त में उसने मुझे अकेला छोड़ा है
क्या बताए उसने किस कदर दिल तोड़ा हैं
वो खुश बहुत हैं मेरा दिल तोड़ने के बाद भी
पर मेरा दिल अब भी उसके लिए ही रोता हैं‼️-
तुम्हारी जुल्फे तुम्हारी ये नजर
कयामत हो कोई या हो तुम कहर
जाने कितने तुमपे मर गए आशिक
हुस्न की बला हो या हो तुम जहर
-
शराब जहर है,फिर भी जहर को ही दवा समझ कर पीते हैं हम
और हंसता हुआ देख कर लोग हमे खुश समझते है
अरे उन्हें कोई बताओ की कैसे जीते है हम-
कि जख्म खरीद लाया हूं मैं दर्द-ए-बाजार
हमने प्यार किया था तुमसे
और तुम दिल लगा बैठे हजार से-
जिंदगी में कभी ऐसा भी मुकाम आया
जब सबसे ज्यादा जरूरत थी अपनो की
तब कोई ना काम आया-
ना जाने किस्मत में क्या लिखा हैं
जिंदगी ने भी क्या रंग दिखाया है
किताबो से भी सीखा नहीं वो
जो हालातो ने सिखाया हैं 😣-
दिल में दबी हैं कुछ ख्वाहिशे,कुछ सपना हैं
एक महादेव ही हैं,जो मेरा अपना हैं।-