QUOTES ON #NITISHKUMAR

#nitishkumar quotes

Trending | Latest
17 JUN 2019 AT 19:52

खुदा भी देखो रो रहा है....
इन फूलों के जनाजे में...
पर सुशासन बाबू सो रहे हैं...
अपने AC वाले मकानों में...

-


26 JUN 2018 AT 14:24

INTERVIEWER- You mentioned that you are an entrepreneur. Tell me your business plan.
ME-

-


26 JUL 2020 AT 15:51

अपनी मर्जी के मुताबिक, बिहार को खाए बैठे हो!
नीतीश कुमार नाम तुम्हारा, रावण बन बैठे हो!
लूट खरोट में ना कमी, कभी तुम करते हो!
अब तो जीवन जनता की, खाने में भी ना घबराते हो!
नदिया यहाँ बन गई समुंदर, डूब रही है शहरे और गांवों!
नीतीश कुमार नाम तुम्हारा, रावण जैसे घूमते हो!
मंडली बनाए हो राक्षसों की, जनता को भछने के लिए!
बिहार पुरा रो रहा, त्राहि-त्राहि कर, आपदाओं और महामारी से!
कुछ लाशें दह रही पानी में, तो कुछ हॉस्पिटल की गलियारों में!
तुम हाथ पर हाथ धरे, खून पिए बैठे हो!
जो भी मर रहा उसका, खून अपने सर लिए बैठे हो!
ना शर्म तुम्हें इन हत्याओं की, ना है उन गरीबों की!
तुम तो हो मनमौजी, मौज किए बैठे हो!

-


31 MAR 2020 AT 3:02

मौन रह जाती हूं अब अक्सर,
लब कुछ कहने से पहले थर्रातें हैं।
जो इन लाचार बेबस की व्यथा न सुन सका,
वो मेरी चीख भला क्या सुनेगा?
जिन्हे मौत का भी भय नहीं है,
बस दो जून रोटी की चिंता है।
उनके भूख की डकार को जो चुपचाप सहता है,
वो मेरी आह की आवाज भला क्या सुनेगा?
अब सब विद्रोह निरर्थक लगता है,
अब ना ही कोई आस बाकी है,
इन आंसू को जो मैं शब्द देती हूं,
उसे क्या इतनी फुर्सत है,जो भला वो ये पढ़ेगा?
होगा कहीं व्यस्त अपने जुमलेबाजी में,
कहीं फिर से बहारों का वादा कर रहा होगा।
ये जो कल के भविष्य काल के गाल में जा रहे हैं,
उसे क्या है भला इससे?उसका भविष्य थोड़ी न बिगड़ेगा।

-


9 SEP 2021 AT 22:36

आज भी मेरी आंखे👁️ उसे ही डूंड रही है
जिसे पहले देखा🤦 करती थी।

-


6 AUG 2020 AT 21:28

Aee bhagwan mt tor iss tarah kisi ke aashiyaane ko ......
Basaane me zindagiya beet jaati haii.....
Paai- paai jor ke neew parti hai .....
Tu to aata hai aur chala jaata hai .....
Lekin tham jaati hai kai zindagiya.....
Tujhe inn garibo ki fikr nhi hai to kamse kam inn bejubaan janwaro ke baare me to soch ......
Jinka naa to ghar hai na basti hai .......
_juhi😔

-


27 AUG 2020 AT 10:33

सड़कें देखो लंबी चौड़ी
उसमें है एक ट्रक धंसी
सड़के थी जो बनी हुई
स्वीमिंग पुल बन के तैयार है
बिहार में बहार है
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार है...😢

-


17 JUN 2019 AT 20:14

खुदा है तो खुदा की पहचान कहा है
देखा मैंने बेटो की लाश पर
तड़पती हुई माये
ऐसे में पूछता है दिल भगवान कहा है
Rip muz baby's

-


18 OCT 2020 AT 17:31

रैली से भरल बा कोना कोना 🙏
पूजा में आईबत हो जाई करोना😥
अबकी माई करीहन विचार
ठीक नईखन नीतीश कुमार

-


28 JUL 2020 AT 20:42

आखिर कब तक झेले हम बाढ़ की त्रासदी और कोरोना की मार,
अब तो जग जाओ सुशासन बाबू नीतीश कुमार !?

-