साल बदल रहा है और कुछ लोग इतने खुश है
मानो जैसे उन्हें कुछ मिल जाएगा,
मगर साल बदलने से हालत नहीं
बदलने वाले की रात 12 बजे के बाद
जैसे कि नया साल आएगा हमारे सारे हालात बदल जाएंगे.??
मेरे तो आज भी वही पुराने सपने, वही पुराने ख्याल है
जो न जाने कितने बीते हुए पुराने साल से साथ है
जो किसी नए साल के आने से पूरे नहीं होते..!!😐😐-
From:- Chapra Bihar
Instagram Id:- Vishwaranjan_kushwaha
"सुनों!
आखिरी बार मिलना है तुमसे"
इसलिए नहीं कि तुमसे शिकायतें करनी है, लड़ना है, झगड़ना है.. न तुमको किसी बात के लिए कटुवचन सुनाने है न तुमको धोखेबाज या बेवफा बोलना है !
आखिरी मुलाकात इसलिए चाहता हूं क्योंकि! मैं आखिरी बार तुमको " बस तुम मेरे हो " इस नजर से जी भर कर देखना चाहता हूं !
और ये भी चाहता हूं कि! मेरे आखिरी समय में मेरे दिल में ये मलाल न रहे कि! मैं तुम से मिला नहीं कभी !-
प्रेम
जिससे एक बार प्रेम हो जाए उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता, ना वक्त के साथ और ना हालात के साथ बल्कि उस शख्स के जाने के बाद उसकी कमी हमे अन्दर से अन्दर खाए जाती है, जब वो शख्स हमे छोड़ कर चला जाता है,तब हमे उसकी यादें, उसके किए सारे वादे, उसका इकरार और उसके साथ बिताये एक एक पल फिल्म की तरह आंखों के सामने आने लगते है, उसका रूठना, उसका मनाना, उसका तंग करना और उसका बच्चों की तरह परेशान करना सब वैसा ही आंखों के सामने आने लगता है,एक समय जिसके साथ हम पूरी जिन्दगी बिताने के सपने देखते थे लेकिन आज उसके बगैर जीना मतलब जिन्दगी मौत लगती है, इंसान मन ही मन दुआ करता है कि वो कब मर जाए, लेकिन एक वक्त के बाद इंसान के पास वो यादें तो रहती हैं, मगर उसका एहसास मर जाता है और वो इंसान भी अंदर से पूरी तरह खत्म हो चुका होता है, अधूरी मोहब्बत एक ऐसा दर्द है जिसे पूरी जिन्दगी बिना किसी को बताए अपने हृदय के कालकोठरी में दबाए सहना पड़ता है और ये दर्द सिवाय उस इंसान केकोई नहीं समझ सकता...!!🥺❤🩹-
ब्याह ले जाएंगे सरकारी मास्टर प्रेमिका तुम्हारी,
सुनने मे आया कोई नेता बिहार मे नौकरी बाँट गया था..❤️🥀-
आज यूहीं अचानक ही दिल कुछ बेचैन सा हो गया..😢
अभी मैं अपने फोन से कुछ Images को Delete कर रहा था तो फोन ने मुझ से पूछा Are You Sure?😢😢 मैं अचरज में पड़ गया कि एक मशीन भी अपने अंदर Store रहे फ़ोटो के रिश्तों को मिटाने के लिए कन्फर्मेशन ले रही है,
तो इस मशीन को चलाने वाला इंसान आखिर इतना लापरवाह कैसे हुआ? जो रिश्तों को तोड़ने या संबंधों से मुँह फेरने से पहले उस का दिल एक बार भी नहीं पूछता कि Are You Sure??😢😢😢😢😢 मै कुछ देर के लिए सोच में पड़ गया ... की आज कल हर इन्सान अपने मतलब के लिए रोज नए रिश्ते बनाता ओर पुराने रिश्तों को भूल जाता है ... क्या कोई अहमियत नहीं होती उसकी जिंदगी में उन पुराने रिश्तों की...
क्या उसे नहीं लगता कि उसे भी उन रास्तों को मिटाने से पहले एक बार खुद से पूछना चाहिए ... कि... Are You Sure...???😢😢😢
कि शायद उस इंसान के हाथों द्वारा बनाई हुई एक छोटी सी मशीन जज्बातों में उससे आगे निकल गई...
काश वो भी एक बार पूछ सकती खुद से... कि... Are You Sure....???-
प्रेम संबंधों में संवाद की
कमी हो सकती है,
लेकिन सामंजस्य की नहीं..!!-
कुछ जिम्मेदारियाँ
जिस्म,जमाने
और जमीर से भी
बड़ी होती हैं..!!-
प्रेम की कुछ निशानियाँ
ताजमहल से भी बेशकीमती होती हैं..!!
❣️❣️-