तेरे चक्कर मे इस तरह मेरा नाम हो गया
शरीफों के मोहल्ले में मैं बदनाम हो गया
एक बार आया था तेरे पीछे पीछे तेरे मोहल्ले तक
तेरे भाई ने देख लिया फिर.........😂😂
फिर क्या हाथ टूटे पैर टूटे और मेरे इश्क़ का काम तमाम हो गया ।
-
हमने यूँ ही ना खुद को बर्बाद किया है
उन्होंने भी कुछ हमें याद किया है..!!-
ग़ज़ल हमने सुनाया सब वाह वाह करके
चले गए
रुके वही जिनको आह समझ आई...!!😢-
वक्षस्थल पे तुम्हारे मैं अपना सर रख के सो जाऊं
कुछ इस कदर मैं तेरा हो जाऊं
तुम भी मेरी नंगी पीठ पे अपनी उंगली फेर लेना
बालों को सहलाना मेरी गरदन को चूम लेना
और कुछ इस कदर हम दोनों खो जाए
तुम हममें और हम तुममें गुम हो जाएं...!!-
दिल की कहानी दिमाग के साथ हो गई
और उसका ना भावना था😀
और वो आहात हो गई....!!-
मेरा ऊपरवाले से सवाल है
मेरी ज़िंदगी में क्यूँ "कन्या राशि" का अकाल है🙄-
जी लो अपनी ज़िन्दगी जब तक हम ना आये है
कब तक तुम अपना खैर मनाओगे
फिलहाल तो हम पैर जमाने में व्यस्त है
जिस दिन जम गए पर उस दिन तुम"बर्बाद हो जाओगे"-
सोचे नहीं थे जो हम लिखें है उन सब यादों को
कलमें थक चुकीं है लिख लिख के लाशों को
कुछ तो है जो रोक रहा है इन सांसो को
कलमें थक चुकी है लिख लिख के लाशों को-
जो बची है कहानी खत्म हो जाएगी
फिर भी हमें ये विस्वास है,
सुनने को फिर से मिलेगी आवाज तुम्हारे सांसो की
थोड़ी सी ही सही पर आस है
थोड़ी सी ही सही पर आस है...!!
(Full Poetry in caption )-