Amritanshu K   (Amritanshu K)
47 Followers · 21 Following

read more
Joined 6 November 2017


read more
Joined 6 November 2017
3 JAN 2018 AT 23:47

तेरे चक्कर मे इस तरह मेरा नाम हो गया
शरीफों के मोहल्ले में मैं बदनाम हो गया

एक बार आया था तेरे पीछे पीछे तेरे मोहल्ले तक
तेरे भाई ने देख लिया फिर.........😂😂
फिर क्या हाथ टूटे पैर टूटे और मेरे इश्क़ का काम तमाम हो गया ।

-


25 NOV 2021 AT 16:40

हमने यूँ ही ना खुद को बर्बाद किया है
उन्होंने भी कुछ हमें याद किया है..!!

-


14 JUL 2021 AT 19:38

ग़ज़ल हमने सुनाया सब वाह वाह करके
चले गए
रुके वही जिनको आह समझ आई...!!😢

-


28 MAY 2021 AT 12:58

वक्षस्थल पे तुम्हारे मैं अपना सर रख के सो जाऊं
कुछ इस कदर मैं तेरा हो जाऊं

तुम भी मेरी नंगी पीठ पे अपनी उंगली फेर लेना
बालों को सहलाना मेरी गरदन को चूम लेना

और कुछ इस कदर हम दोनों खो जाए
तुम हममें और हम तुममें गुम हो जाएं...!!

-


13 MAY 2021 AT 23:18

दिल की कहानी दिमाग के साथ हो गई
और उसका ना भावना था😀
और वो आहात हो गई....!!

-


5 MAY 2021 AT 19:41

मेरा ऊपरवाले से सवाल है
मेरी ज़िंदगी में क्यूँ "कन्या राशि" का अकाल है🙄

-


3 MAY 2021 AT 21:58

तू विदा जो हुआ तो खुदा हो गया
मैं यहीं पे रहा खुद से जुदा हो गया

-


29 APR 2021 AT 10:54

जी लो अपनी ज़िन्दगी जब तक हम ना आये है
कब तक तुम अपना खैर मनाओगे
फिलहाल तो हम पैर जमाने में व्यस्त है
जिस दिन जम गए पर उस दिन तुम"बर्बाद हो जाओगे"

-


29 APR 2021 AT 0:19

सोचे नहीं थे जो हम लिखें है उन सब यादों को
कलमें थक चुकीं है लिख लिख के लाशों को

कुछ तो है जो रोक रहा है इन सांसो को
कलमें थक चुकी है लिख लिख के लाशों को

-


26 APR 2021 AT 19:15

जो बची है कहानी खत्म हो जाएगी
फिर भी हमें ये विस्वास है,
सुनने को फिर से मिलेगी आवाज तुम्हारे सांसो की
थोड़ी सी ही सही पर आस है
थोड़ी सी ही सही पर आस है...!!

(Full Poetry in caption )

-


Fetching Amritanshu K Quotes