Shubham sharan   (बाबा कायस्थ)
758 Followers · 125 Following

थोड़ी दूरी जरूरी है मुझसे साहब
मैं हासिल हुई चीजो की कद्र भूल जाता हूं
Joined 14 June 2019


थोड़ी दूरी जरूरी है मुझसे साहब
मैं हासिल हुई चीजो की कद्र भूल जाता हूं
Joined 14 June 2019
5 NOV 2024 AT 17:03

कल उसकी शादी और आजाद हो जाऊंगा
वों तो सुहागन हो जायेगी और मै बर्बाद हो जाऊंगा

-


2 NOV 2024 AT 10:47

किरदार पे किरदार जाया हो रहे बाबा
किस्मत मे कोई मालिक भी होगा या सब किरायेदार ही लिखें है

-


2 NOV 2024 AT 9:28

उमरकैद सजा पा चुके बंदी माफिक है ज़िन्दगी
जाने क्यू अब आज़ादी आज़ादी सा सुकून नही देती

-


2 NOV 2024 AT 9:08

मेरे खातिर क्या क्या छोड़ोगे
ये बताओं मूझे क़ब छोड़ोगे
अरे नही हु मै तेरे कुर्बानियों के काबिल
मैंने तेरा दिल तोड़ा है मेरा दिल क़ब तोड़ोगे

-


2 NOV 2024 AT 8:16

हाँ याद है
और भुलाया भी जाता नही
तुम जो छोड़ गए मूझे बेपरवाही से
ऐसे तो कोई जाता नही

-


2 NOV 2024 AT 8:12

इस मर्तबा नही लौटा परिंदा वापिस मेरे घर को
भटक गया है शायद या पिजड़ा सोने का पसंद आ गया

-


1 NOV 2024 AT 21:21

एक उम्र गुजारो मेरे साथ
हो तेरे हाथो मे मेरा हाथ
सपना कहो या गलतफहमी
तुम शुरू बात या मै करू शुरुआत

-


1 NOV 2024 AT 15:20

कहानी खत्म हो गयी पर किरदार अधूरा रहा गया
तुम मिले पर इंतजार अधूरा रह गया
ज़ब हम थे हम ही तो थे
ज़ब बिछड़े हम दो यार प्यार अधूरा रहा गया

-


1 NOV 2024 AT 15:15

दिल दीपावली और दिललगी एक साथ है
समय और तवियत दोनों ही नासाज है
आरज़ू है हो जाऊ गुम और गुमनाम
इसी 15 को उसकी बारात है

-


1 NOV 2024 AT 15:11

दिल निकाल कर मूझे बेघर करोगे
शायद मूझे भटकता दर-बदर करोगे
चाहते हो इतना तुम भी हमें ये बखूबी पता है
अब ये बताओं इंतजार करोगे या इकरार करोगे

-


Fetching Shubham sharan Quotes