तुम्हारे जीवन में मेरा छोटा सा किरदार है
तुम जीत गए मैं हार गया अब ना कुछ भी याद है-
आप सभी को YQ हिंदी के पूरे परिवार की तरफ़ से नए वर्ष की ढेरों शुभकामनाएँ ! हम प्रार्थना करते हैं कि आप स्वस्थ और ख़ुश रहें 🙏
कॉमेंट में बताएं कि इस साल को बेहतर बनाने के लिए आप क्या नया करेंगे-
आज एक और साल बीत गया,
हमारे जीवन रूपी इमारत से..
एक और ईंट गिर गया।।
लेकिन ये नया साल फिर आया है..
एक उम्मीद साथ लाया है..
एक मधुर संगीत का होगा आग़ाज़..
जिससे सबका जीवन होगा आबाद।।
𝙷𝙰𝙿𝙿𝚈 𝙽𝙴𝚆 𝚈𝙴𝙰𝚁
-
तिल का बना है ताड,राई का बना पहाड़...
देखो अतरंगी यहाँ ...सबका हाल हो गया।
मिले कुछ लोग,कुछ लोग हाँ बिछड़ गए...
दो हज़ार उन्नीस में क्या-क्या कमाल हो गया।
अब तो यही दुआ है खुश रहें सभी..और..
सुलझे जीवन सबका जो गोलमाल हो गया।
दुःख, मुसीबत, परेशानी और धोखा, झूठ....
अब तो पीछे छोड़ो अब नया साल हो गया ।।
✍️राधा_राठौर♂-
जो जख्म दिल को मिला तुमसे
अब इस दिल को किसी का इंतज़ार नही
हाँ
ये सच है कि अब तुमसे कोई प्यार नही
फिर भी कैसे कह दूँ कि कोई करार नही
-
Ha mana yeh naya saal hai,
Magar, mera toh wahi purana haal hai;-
They said you are going
Through a bad phase .
Carry an image of God in ur wallet .
So I placed pic of my god .
" My Parents "-
Kuch niklaa abhi nazdeek se, hairaan, pareshaan...
palat ke dekha toh
2017 tha...-