इस नश्वर जिंदगी के लंबे सफर
की कठिनाईयों को पार करता चल
-
As you can't just stop your heartbeat for few seconds, as you can't stop your breathe for few minutes, as you can't stop to a day, week, month or year...
same you can't stop the person who wants to go today. It is a process of this mortal world.-
ताना- बाना सांसों का......
रचने वाला कोई तो है....
जिसने थाम रखी है बागडोर सृष्टि की!
माटी का मिलना तय है जब माटी से....
शेष संसार भला फिर क्या?
और जानूँ ना!-
मनुष्य का शरीर नश्वर है
आत्मा अमर है
फिर भी मनुष्य अपने विषय में नहीं जाना चाहता
और माया के पीछे भगता है ।-
नश्वर हूं जानता नहीं,
बनू शाश्वत हे देव
परम ब्रह्म परमात्मा का,
होवे ज्ञान मुझे-
नश्वर जीवन है मिला, जीना तुम बिंदास
चाय पीना चार बार, कोरोना होगा निराश-
मनुष्य को जब चारों ओर केवल सुख दिखता है
तब वो ये भूल जाता है की सब नश्वर है ,
सब अनित्य है ,
सभी मृत हैं ।-
चंद्र है पूर्ण, निशा पर उज्ज्वल,
प्रकाशित उर का प्रत्येक कोना है ।
अंधकार पर पाई विजय आज,
धरा, श्वेतांबरा तुझे होना है।
तिमिर कब तलक, वन उपवन को,
अपने पाश में घेरेगा?
मैने इस सूनी धरती पर,
लाना हरित लहर का बिछौना है।
रोक सके तो रोक ले नश्वर,
मुझे अमृत्व का पान है करना।
तू क्या बनेगा पग की बाधा,
तू मात्र एक खिलौना है।-
शरीर को आत्मा कि फिक्र होती है...
लेकिन आत्मा को शरीर की नही...
क्युकि आत्मा नश्वर है...-
अन्धेरा हो चाहे जितना भी घना, दीप एक काफी है हर कदम पर उसे हटाने और मिटाने को.....
गर अनुभव हो जाये जहाँ की नश्वरता का, फिर होता ही नहीं जिन्दगी में कुछ खोने या पाने को.....
🙏🏻😊🙏🏻-