Graduate Chai Wala   (Graduate Chai Wala)
225 Followers · 8 Following

read more
Joined 8 September 2019


read more
Joined 8 September 2019
28 NOV 2021 AT 22:40

कमाल करते हो
चाय से करके इश्क़
कॉफी पर अपने प्यार का
इजहार करते हो

-


14 OCT 2021 AT 0:24

सुनो पंडिताईन

तुम बस चाय तैयार रखना
मैं तुमपे दिल हार बैठूंगा

-


14 JUN 2021 AT 0:31

मुझे बस एक बार और तेरी शाम चाहिए
हाथों में लेकर चाय मुझे तेरी वो मुस्कान चाहिए

-


15 JUL 2020 AT 23:17

उसके रूठने का अंदाज भी निराला था
चाय पीकर पूछती है ये किसका प्याला था

-


20 DEC 2021 AT 23:20

इस अनजान शहर में
मैं एक कारोबार कर रहा हूँ
लोगों के दर्द लेकर
मैं खुशियाँ उधार दे रहा हूँ

-


12 DEC 2021 AT 1:02

आज क्या तुमने है बोल दिया
तेरी खातिर ही तो हमने
आज से जीना छोड़ दिया

-


10 DEC 2021 AT 1:55

कैसे पी लूँ मैं कॉफी तेरे साथ बैठकर
मेरी चाय मुझको फिर बेवफा करार दे देगी

-


24 OCT 2021 AT 0:40

मेरे मरने के बाद ही मुझ पर कहानी बनाई जाएगी
और उस कहानी को लिखने के लिए मेरी चाय ही स्याही बनाई जाएगी

-


21 OCT 2021 AT 0:07

अक्सर दिल तोड़ जाते है
और मोहब्बत नहीं हो अगर चाय से
तो Cup में ही आधी छोड़ जाते है

-


28 SEP 2021 AT 1:53

आज वो पूछने लगी
मेरी चाय के बारे में

एहसास हुआ मुझे वही
जो हुआ था उनके पहले इशारे पे

-


Fetching Graduate Chai Wala Quotes