हम खफा हैं कि खुश
इन बातों से किसी को कुछ फर्क पड़ता नहीं अब यही बात सोच कर
हम दिल हलकान करें तो जिंदगी गुजरती नहीं..-
The pit-pat of rains,
The clattering of panes,
Reminds me of the time we met. Hands in hands we walked so far
With dreams of love in eyes of ours.-
ना गिले होते ना शिकवे होते
ताउम्र तुम्हें पाने के सपने न होते..
दुख ना होते ,आंसू ना होते
हम फिर मिलकर बिछड़े ना होते..
काश.. हम कभी मिले ना होते
Nidhi Jain-
My Wish , My Desire
Let there be Happiness all around
Sparkling Eyes , Spirited Soul
That Make the life so Whole
-
अपने हिस्से के दर्द
बांट ले तू ज़रा
मुमकिन है मेरे सिरहाने
चैन मिल जाए तुझे ज़रा...-
जियो और जीने दो
-भगवान् महावीर-
सीमित दायरे में विचरण क्या होता है
पिंजरे में बंद उस पंछी से पूछो
खुद को पक्षी प्रेमी बोलने वालों
दो पल तो उस घुटन में ठहर कर देखो...
-Nidhi Jain
-
बसंती बयार से मदमस्त ये मन,
झूमे हिंडोले, उड़े गुलाल.
देख ...
पीत पुष्प की आभा निखार,
नयन अचंभित, ह्रदय आनंदित.-
इश्क में भी दौर होते है
कभी हर पल भी कम था और बातें अनेक थी अब कुछ पल ही सही पर एहसास बहुत है...-