पूर्णिमा का चंद्रमा
कुछ ऐसा मुझसे कह गया
जीवन है,
ज्वार भी आएगा, भाटा भी।
अडिग रहना तुम,
अंगद के पांव समान
इस बात का सदा रहे भान
निशा देख कदाचित हताश न होना
'मयंक' होगा पुनः पूर्ण
इस बात का सदा रहे ज्ञान।-
ए ईश मेरे शब्दकोश से, घृणा को भी निकाल दे।
प्रेम बरसता हो जिस उपवन, उस मार्ग पर तू डाल दे।
वाणी मेरी हो मधुर, जैसे शुद्ध मिश्री हो घुली।
भूल से जी दुखे न कदाचित, ऐसा मुझे वरदान दे।
ऐसे बोल न बोल पाता, इस बात का है पता।
प्रशंसा जो मिली, क्यों न गुरु झोली में तू डाल दे।
भीगा रहे मन इस भाव से, जो तेरा है सो मेरा है।
गुर वचन पक्का कर 'मयंक', छूट इस जंजाल से।-
कभी क़रीब आकर भी, मेरा हाल तो पूछो।
यूं दूर से तो सब खैरियत है, ऐसा ही कहेंगे।l
मरीज़ का मिजाज़ नब्ज़ देखकर पता चलेगा।
फासले से ये शख्स, सब आराम तलब ही लगेंगे।l
अब आए हो मेरा हाल पूछने, ए दुनिया वालों।
शब ए वस्ल है और वो पूछे, क्यूं 'मयंक', चलेंगे?-
जितना भी करें मां उतना कम है,
जननी का ऋण भला किससे कम है?
प्राणों की आहुति अगर देकर भी,
यदि उऋण हों जाएं तो भी कम है।
मां भारती पर सर्वस्व वारी,
तन मन वारी भी तो कम है।
जननी का ऋण भला किससे कम है?
जननी का ऋण भला किससे कम है?-
वैसे तो मनुष्य जन्म लेकर, केवल खाता, पीता, सोता है।
संतान उत्पत्ति के बाद बस, मृत्यु ग्रास बन जाता है।
चौरासी के बाद मिला जन्म, शूकर भांति ही बिताता है।
चलो गुरु की शरण चलें हम, जीने की कला भी सीखें।
शूकर बनने के बदले, गुरु, शुकर कहना सिखलाता है।-
मेरी इस आवाज़ को, रोक सको तो रोको,
सत्य को उजागर करूंगा, रोक सको तो रोको।
एक कहानी मैने कही, जो सुनने में कटु लगेगी,
एक घूंट तुम गले उतारकर, गटक सको तो गटको।
एक फिल्म की बात मैं बोला, इतिहास तुम्हें पुकारे,
इस कहानी को झुठला दो तुम, करके तुम तो देखो।
आओ सब "मन" का साथ दें, उनके कहे को सहारें,
कुछ को अपने साथ तुम लेकर, जोड़ सके तो जोड़ो।-
इतिहास के पन्नों से, कुछ राज़ उठा कर लाया हूं।
मां मैं तेरे चरणों में, पुनः शीश नवानेआया हूं।
तेरे आंचल की छांव में, मां बसते हैं परिवार अनेक।
प्रशंसा सबकी, और कुछ की, भर्त्सना करने आया हूं।
ए मां तेरे चरणों में, कुछ भेंट चढ़ाने आया हूं।
कुछ राज़ भी लेकर आया हूं,
कुछ बात भी लेकर आया हूं।।-
7: SAAB AWACS
Base: Bholari Airbase
Shot Credit: Brahmos supersonic cruise missile
Casualties: 50 spot deaths, including Sqn Ldr Usman Yousaf.-
6: 2 C-130Js
Base: Nur Khan Airbase
Shot Credit: Brahmos Supersonic Cruise Missile deep dive variant
Casualties: 10 spot deaths of PAF ground staff
-
5: SAAB AWACS
Location: Gujrat
Pilot: W/C Mansoor
Service No: 66200
Shot Credit: S-400 AD system (farthest kill by any AD system almost 300 km range)
Condition: Held at Pak Emirates Military Hospital, Rawalpindi-