मेरे साथ भी यही हाल हो रहा है
Whatsapp पर झगड़ा बेशुमार हो रहा है
कोई गम न कर मित्रा
सुना है देश जागरूक हो रहा है-
दीदी और पप्पू की लगा दी है वाट..!
बुआ और बबुआ की देखो खड़ी हो गई खाट..!!
जुगीरा सारारारा...
😁😁😁😁-
मुसाफ़िरो को जो छाँव दे, हाँ हम वही दरख्त है,
नेता की खातिर राष्ट्र विरोध ना हो, इसमे भी हम सख्त है,
स्वाभिमान का बहता जो रणभूमि मे, हम में वही रक्त है,
खानदानी गुलाम तुम बने रहो, गर्व है की हम मोदी भक्त है-
पिटरोल हुआ नब्बे के पार, क्या ख़ूब फ़लाँने की सरकार
जनता कर रही है हाहाकार, क्या ख़ूब फ़लाँने की सरकार
बेबस बेचारा लाचार किसान खड़ा है सरकार के द्वार, और
सरकार का देखो अहंकार, क्या ख़ूब फ़लाँने की सरकार
आहिस्ता से, बस दो लोगों को पूरा मुल्क बेच रही सरकार
मज़ा में छै, बस वो दो यार, क्या ख़ूब फ़लाँने की सरकार
मज़हबी अदावत, बेरोज़गारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, अपराध
हुआ है, चरम सीमा के पार, क्या ख़ूब फ़लाँने की सरकार
मगर, है ये मज़ेदार बात कि अब भी मासूम भक्त कर रहा
सरकार की जय-जयकार, क्या ख़ूब फ़लाँने की सरकार
------------------
-सन्तोष दौनेरिया-
Dear Prime Minister,
Anti MODI, does not mean that i hate modi, it simple means i am very much dissatisfied and dissapointed with the results that you have said you will deliver, and you did not, we made you our P.M with the hope of achhe din, but realised that the ACCHE DIN was for you, with all your foreign tours and what not. The trolls you are facings and the memes that are made are just the outcome of the suffering hope, failure of our dreams and death of trust.
P.S: All political parties differ from
their promises, but your party
is the biggest U turn party
i have ever seen.-
हूं अंधभक्त तो ठीक
एक बैसाखी तो मुझ पर है
कहीं अंध का भक्त ना बन जाऊं
फिर कौन दिखाएगा रास्ता ।।-
Too many Jokes on our PM is not Good..
Although the Jokes are too Good !!-
देश का प्रधानमंत्री
विदेशों में पहुँचकर ये बोले कि "
भारत 2014 से पहले रहने लायक नही था"
तो इससे देश की शान बढ़ेगी या घटेगी इतना तो मत गिरो साहेब,,
सच बात तो यह है कि जो देश पहले था अब वह नहीं रह गया ,पहले भी गिले सिकबे होते थे मगर प्यार से सुलझा लिए जाते थे। अब जो दौर है वो नफरत का दौर आ गया ,,अब लोगों का व्यक्तित्व नहीं जाति और धर्म देख कर अभद्र टिप्पणी की जा रही ..एक गैर जिम्मेदार प्रधान सेवक और धर्मांध सीएम ने देश में नफरत फैला दी भाईचारा ,मोहब्बत ,समरसता पूरी तरह से छिन्न भिन्न हो गया..
-