हवा की फितरत है उड़ जाना और मेरी फितरत है तेरी यादों में। ठहर जाना।।
-
R K ●⃝SandY✞☠️
(₹avi Kant {𝕽𝕶})
1.4k Followers · 1.5k Following
Wish me on 20 july
Beparwah_sa{Follow me on Insta }
मेरी हो जाओ या मुझे बर्बाद करदो
मेरे कल... read more
Beparwah_sa{Follow me on Insta }
मेरी हो जाओ या मुझे बर्बाद करदो
मेरे कल... read more
Joined 23 July 2021
8 MAR AT 18:25
सशक्त नारी सुखी संसार ,
नारी के बिना अधूरा हर परिवार ।।
अंतराष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं,💐💐🌺-
6 MAR AT 21:32
तेरी यादों की बारिश के अक्सर भीग जाता हूं,
तन्हाई के आलम में तेरे नाम की नज़्म गाता हूं।-
2 MAR AT 22:01
अंदाज ए वफ़ा कुछ यूं निभाया हमने ,
खुद को भुला दिया मगर तुझे न भुला सके ।।-
2 MAR AT 13:31
मदहोशी में तुमसे बातें होती हैं
हर सांस में जैसे तुमसे मुलाकातें होती हैं।।-
28 FEB AT 13:41
तुम्हारी जुल्फें बरसात की पहली बूंदों सी
जो हर छूने वाले को भिगो देती हैं,
इनमें एक बार खो जाऊं तो
बाहर आने का दिल न करे।।-
28 FEB AT 9:58
तेरी यादों की खुशबू सांसों में घुल गई,
जैसे हर धड़कन को जीने की वजह मिल गई।
तेरे नाम लिए बिना अब सांसे चलती नहीं,
लगता है मोहब्बत अब रग रग में ढल गई।।-
27 FEB AT 11:34
ओस की बूंद सी तुम मोतियों सी सजी रहो,
मोहब्बत की सांझ में रूह तक बसी रहो..!!-