Shashank Saxena   (अपरिचित)
1.9k Followers · 16 Following

read more
Joined 28 January 2019


read more
Joined 28 January 2019
10 JUN 2020 AT 14:27

सपना था तो जाने दिया,
हक़ीक़त होती तो जान ले लेता।

-


9 JUN 2020 AT 7:22

पहचान उसकी मुझसे थी,
मगर..
पहचान वो किसी और को गए।

-


8 JUN 2020 AT 22:19

ख़ुश रहने का एक उसूल,
जो मिला कर उसे क़ुबूल..।

-


8 JUN 2020 AT 8:24

अजीव वक्त है,
यहां इंसान मरने से नहीं..
खोने से डरता है।

-


27 APR 2020 AT 15:29

सब खिला देती है,
बचा कर नहीं रखती है ।
दर्द हो कितना भी,
हंस कर वो सहती है ।
लाख मुसीबत आए,
किसी से ना कहती है ।
वो गृहणी है साहब,
हमेशा हमेशा..
लॉकडाउन में ही रहती है।

-


27 APR 2020 AT 10:49

दिख ना जाए किसी को
उदास चहरा,
तभी उजाले से भगा करते हैं।
इसी लिए


-


26 APR 2020 AT 9:46

प्यार, नफ़रत, एहसास, दुश्मनी,
आप जो करेगें..
कसम से,
मुझसे आपको दोगुना मिलेगा ।

-


23 APR 2020 AT 9:50

कोरोना
तो यूं ही बदनाम है,
थूकना,
और चाटना
तो हमरी फितरत में है।


एक *मती की कलम से..

-


22 APR 2020 AT 19:49

जमाना कहता है कहने दो,
जमाना कहता है कहने दो,
मैं बुरा हूं मुझे बुरा रहने दो..

-


22 APR 2020 AT 6:35

राज़ जो छुपाए हैं
उन्हें राज़ रहने दो,
कल में मत मारो
मुझे आज रहने दो।

-


Fetching Shashank Saxena Quotes