QUOTES ON #MAYKHANA

#maykhana quotes

Trending | Latest
12 APR 2019 AT 1:33

मौसम का हाल कुछ बेगाना हुआ है,
शजर से पत्तियों का जाना हुआ है ।

ये सिलसिला अभी शुरू ही हुआ था,
देखते देखते शहर ये अनजाना हुआ है ।

खिलौने की आस में बैठा एक बच्चा,
जिसके बाप को गुज़रे ज़माना हुआ है ।

वाकिफ़ हूँ इन ठंडी हवाओं से मैं,
उस बेवफा का शहर में आना हुआ है ।

इश्क़ का अंजाम कुछ हो न हो मियां,
हर आशिक़ ख़ुद में मयखाना हुआ है ।

-


21 FEB 2021 AT 16:30

जहां तक सोचा, कल उस सोच को हटाया दिल से,
खुद को मारना पड़ा अंदर ही अंदर फिर से जगाया किसने?
देखता ही रहा मैं ताउम्र सपने उसके खुली आंखों से,
कल यूं रोया हूं मैं जैसे आया हूं किसी मयखाने से।
तोड़ दी दोस्ती शराब से एक ऐसा मंजर आया था मुझ तक,
अब मयखाने में दोस्ती इतनों से हो गई कि समंदर भी उतरता है रात तक।

-


8 SEP 2019 AT 13:13

Paid Content

-


30 JUN 2020 AT 21:54

कोई नशे में तो कोई ख्वाहिशों में धुत था मयखाने में साहब,,,,,
मैं बन शायर मयखाने में, सबको रुला कर आ गया....!!!!!

-


5 FEB 2021 AT 23:25

गम-ए-उल्फ़त में, शुन्य पड़े थे हम मयखाने में।
कुछ याद हो इस दिल को तो, वो तुम्हारी हंसी थी।।

-


9 JAN 2020 AT 16:00

कल हमने यादो से भरा एक खज़ाना ढूंढा
हाँ किसी के साथ गुज़ारा वो ज़माना ढूंढा

दिल-ए-नादाँ उसकी याद में जो तड़प उठा
बमुश्किल से चारासाज़ों का ठिकाना ढूंढा

बैचैन हुआ जो दिल न मिली दावा से शिफ़ा
फिर गली कूचे में हमने एक मयखाना ढूंढा

जाम पीने की इस कदर लत लगी हमको
जब-जब लगी प्यास तब-तब पैमाना ढूंढा

पीने वालों को पीने की आदत ने ही मारा
कहके ख़राब ज़िन्दगी पीने का बहाना ढूंढा

दर्द-ओ-ग़म ने जीना जो कर दिया मुहाल
तो सहराओ में हमने एक यार पुराना ढूंढा

बहुत शख़्स मायूस होकर लोटे हैं 'साजिद'
किसी ने भी तेरे जैसा न कोई मस्ताना ढूंढा

-


23 AUG 2018 AT 12:25

होता इल्जाम चोरी का तो,
तैयार थे रहने को कैदखाने में।
लगा कर इल्जाम बेवफाई का,
पहुँचा दिया हमें मयखाने में।
😊💗

-


3 MAY 2022 AT 12:54

कोई मयकदे तक पहुंचा दे ऐ साकी
मेरे इश्क़ की अब शाम हो चली है
...................................................

-


11 MAY 2018 AT 18:45

औंधे मुँह पड़ा था इश्क़ मयख़ाने में
सारी रात निकल गयी मरहम लगाने में

-


9 OCT 2019 AT 14:43

अगर आपकी आखें मय पिलाने लग जाये
शहर के सारे मयखाने ठिकाने लग जाये

-