परिणाम अगर हमारे पक्ष में न हो,
तो दुनिया हमारे प्रयासों को कोई महत्व नहीं देती...!!!-
मैं खुद के बारे में क्या लिखूं साहब,,,
मैं तो खुद किसी और के द्वारा लिखा गया हूं...!!!!!!
परिणाम अगर हमारे पक्ष में न हो,
तो दुनिया हमारे प्रयासों को कोई महत्व नहीं देती...!!!-
I Don't Recognise Myself Anymore. Not In My Laughter, Not In My Silence. Somewhere Between Surviving And Pretending, I Became A Stranger To My Soul.
-
While He Was Burning, People Complained About The Smoke Bothering Them.
-
जिंदगी में मैं न जाने क्या-क्या कर गया,
किसी की नजर से तो किसी के दिल से उतर गया...!!!-
खो दिया है बहुत कुछ जिंदगी में साहब,
जिंदगी को खोना बाकी रह गया है अब...!!!-
देता है गवाही अब ये कमरा भी साहब,
कि यहां भी कभी कोई मुस्कुराया करता था...!!!-