Suraj choudhary   (Suraj Choudhary)
1.9k Followers · 35 Following

कुछ तो लोग कहेंगे लोगो का काम है कहना
Joined 15 March 2019


कुछ तो लोग कहेंगे लोगो का काम है कहना
Joined 15 March 2019
18 JUN 2023 AT 14:14

बेहिसाब कोशिशों के बाद भी, मेरी जिंदगी बिखर जाती है
कभी रास्ते खत्म नहीं होते, तो कभी मंजिल मुकर जाती है

-


13 JUN 2023 AT 15:22

मैंने वो मंजर भी देखा है जब मेरी मोहब्बत कोड़ियों के दाम बिकी थी
शादी का जोड़ा पहनकर वो जब रकीब के साथ दिखी थी
और मेरी भी हो सकती थी यारों लेकिन
मेरी किस्मत तो मेरे CAST CERTIFICATE पे लिखी थी

-


18 MAY 2023 AT 22:43

ख्वाबों मे भी अब उनसे मुलाक़ात नहीं होती
दिन तो ढल जाता है मगर रात नहीं होती

और गुफ़्तगू तो होती है उनसे बहुत लेकिन
दिल से मगर दिल की कोई बात नहीं होती

-


1 MAY 2023 AT 23:13

भरी गर्मी मे यूं सावन की तरह बरसात हो रही हो जैसे
कोई रूठी प्रेमिका मेहबूब की जुदाई मे रो रही हो जैसे

-


27 APR 2023 AT 15:26

मैंने सुना था कोई पागल शख्स सड़को पे चीख-चीख कर कह रहा होगा
जिसके बगैर मैं रह नहीं पा इक पल सुकून से
वो रकीब की बांहों मे सुकून से रह रहा होगा

-


17 APR 2023 AT 15:36

जमाना यूँही नहीं फूलों पे फ़िदा होता है
सारा मसला तो खुसबू से शुरू होता है

-


9 APR 2023 AT 13:56

खूबसूरत लोग शहर-ए-जमाल में रहते है...
जो महज आँखों से क़यामत ढाते है, वो लोग भोपाल में रहते है|

-


25 MAR 2023 AT 22:49

बिलक रहा हूं मन ही मन में
मैं सन्नाटे का सोर हूं

फकीरी आयी है मेरे हिस्से में
मुझे देख लो मैं हर ओर हूं

थिरक रहा हूं चंद सिक्कों के लिए
मैं मजबूरियों का दौर हूं

मेरी जिंदगी है और कही
मैं जी रहा कही और हूं

-


20 MAR 2023 AT 20:04

यादें बेसुमार है आपकी, पर आप जिंदगी के मुक़्क़मल किस्से में नहीं आ रहे...
हांथों में तो आप रहते है हमेशा, फिर बताये कि क्यू हिस्से में नहीं आ रहे?????

-


1 MAR 2023 AT 19:12

खुशी कुछ पल की मेहमान बन कर चली गयी
मुकम्मल फसाना रहा उदासी का

और मेरे मेहबूब ने भी मांगी थी खुशियाँ मुझसे
पर मेरे पास तो पता था सिर्फ उदासी का

-


Fetching Suraj choudhary Quotes