दिल के हर जज़्बात को दिल में दबाए रख रखा है,
ये दिल अकेला है ये सबको बताए रख रखा है।
आठवां आजूबा भी है इस जहां में, ये ज़माने को क्या पता,
मैनें ज़माने से तुझे छुपाए जो रख रखा है।।-
Pessimist
Aquarius
Observer
हमनें जब भी लिखा, जितना भी लिखा, सिर्फ उन्हें याद करके लिखा।
उन्होंने जब भी पढ़ा, जितना भी पढ़ा, सिर्फ उन्हें याद करके पढ़ा।।-
उनका हमें छोड़ जाना, ये क़िस्मत थी हमारी।
हमारा उनके ही ख्यालों में खोए रहना, ये फितरत है हमारी।।-
एक तरफ़ उसका चेहरा तो एक तरफ़ चांद रखा था।
चांद..मैं छू नहीं सकता तुझे ,ये बोल मैंने उसका चेहरा उठा लिया।।-
उनकी खूबसूरती के आगे सारा जहां गौण है।
चांद तो यहां है, पता नहीं आसमां में कौन है।।-
जब तक ये सूरज रहता है इक सुकून रहता है।
वरना शाम से तो तुम्हारी याद आने लगती है।।-
काश एक दफा फिर ये नजरें तुमसे उलझकर उनमें कैद हो जाती।
काश एक दफा फिर ये टूटा हुआ दिल अपनी धड़कनों को महसूस कर पाता।।-
तुम, जो आज भी मुझमें मौजूद हो,
दिलोदिमाग में जिसके बस तुम्हीं छाई रहती हो।
वो दिल, जो तुम्हारे सीने के अंदर है,
मैं, न जाने कब का वहां से बेदखल कर दिया गया हूं।।-
अब खुदा से मेरी बात नहीं होती।
वो छोड़ चुका है मेरे ख्वाबों को पूरा करना।
दुआ में मैंने तुम्हें जो मांग लिया था ।।-