Quran affirms and the opening of the graves of martyrs have proved that those who sacrifice themselves in the way of Allah are alive.
And this all proves that Islam is the religion of truth.
Allahu Akbar-
Your martyrdom will be remembered for years
You've have left us with endless pain and tears
We never knew you would come back wrapped in tri colour!
When everyone is fighting with corona
You are the warriors , whose sacrifices are heart wrenching .
Salute to your supreme sacrifice.
You will be remembered for your sacrifice for centuries....
-
जो खुद बुज़दिल हो वो
ज़िंदा दिलों की तादाद क्या जाने,
औलाद खोने का दर्द
वो बे-औलाद क्या जाने ।
جو خد بزدل ہو وہ
زندہ دلوں کی تعداد کیا جانے،
اولاد خونے کا درد
وہ بے اولاد کیا جانے !-
कहते हैं इश्क़ का रंग लाल होता है,
मैंने तो इश्क़ को तिरंगे में लिपट, आते देखा है।
माटी का क़र्ज़ चढ़ा तो सब पे है,
कुछ ही को इसे चुकाते देखा है।
धरती के सीने में जगह तो सब के लिए है,
कुछ वीरों को लेकिन, इसकी हिफाज़त को जान लुटाते देखा है।-
जो लुटा ना सके तन मन धन इस माटी पे
कोई इतना भी गरीब नही होता।🇮🇳
अजीब नशा होता है वतन के लिये मर मिटने का
हर किसी को तिरंगा नसीब नही होता। 🇮🇳-
Nothing could Beat
The feeling of Martyr's family.,
When the Nation says
*We lost a WaRRiOr*
🇮🇳😓😓😓😓🇮🇳-
देश पे निसार हुई है फिर आज एक जान।
एक बेटी ने फिर से अपना बाबा खोया है।
ऐसी पीर नजाने कैसे सही होगी उसने,
आज उसने अपना काशी काबा खोया है।
देश पे निसार हुई है..
#rest in caption #-