QUOTES ON #MALAMAL

#malamal quotes

Trending | Latest
16 SEP 2017 AT 16:34

महारो रंगीलो राजस्थान
इनमे कला को भण्डारो
लोग अठे रा दिल सु मालामाल
पर फिर भी है घना कंगाल
पर जो भी हो है तो रंगीलो
ऐड़ो महारो राजस्थान

-



अगर दिल तोड़ने पर
इनाम रखा जाए
कसम से तुम मालामाल
हो जाओगे

-


9 JAN 2020 AT 22:36

धन कमाकर भी हम धनवान न हुए।
मिला जो अपनों का साथ, हम मालामाल हो गए।।

-


9 JUL 2024 AT 8:20

*वक्त*
सब वक्त का ही खेल है
जिसको दो वो साथ है
जिसे मिला वह मालामाल है
बाकी बदहाल है ख़फा और
बेकार है

-


19 AUG 2020 AT 22:21

चमकादड को उल्टा लटकाने से मोर नही बन जाता।

Just Reminding

-


10 JUL 2021 AT 19:54

तुम अंबानी कि संपत्ति जैसी, मैं एक गरीब का लाल प्रिये..
अगर कर लोगी शादी मुझसे
मैं हो जाऊंगा मालामाल प्रिये।।
😅🤣🤣😂

-


2 JUL 2018 AT 14:56

जिंदगी  में कुछ  ऐसा भी  कमाल हो जाये ।
देख  के तुमको दिल  मेरा  बेहाल हो जाये ।।
मिल   जाये  मुझको   अगर  साथ  तुम्हारा ।
तुम्हारे इश्क़ में दिल ये मालामाल हो जाये ।।

© सितम सागर

-


17 APR 2022 AT 18:16

मियाँ छप्पन से सोलह साल हो गए
देखा जो उनको निहाल हो गए

उन्होंने देखा जब पीछे मुड़कर
कंगाल होके भी मालामाल हो गए

-


19 APR 2019 AT 21:31

कैफियत ना ही पूछो, तुम जिंदगी का हमारी..,
तुम लोगों की वजह से ही, हाल बेहाल सा है..,
जब से रहने लगे हैं, साथ हम तुम्हारे..,
दोस्ती में तब से ही ये दिल, मालामाल सा है...!!!

-


12 OCT 2019 AT 15:19

बस अर्ज करो कया खाओगे
दूध पियोगे या उसमें नहाओगे

तुम तो गमले में बगिया खिलाओगे
देशी घी में अपने दोनो हाथ डूबाओगे

तुम सब कुछ पाओगे
जब मेरे बालाजी के दर जाओगे

उनका कीर्तन जो गाओगे
तो पूरे मालामाल हो जाओगे

-