महारो रंगीलो राजस्थान
इनमे कला को भण्डारो
लोग अठे रा दिल सु मालामाल
पर फिर भी है घना कंगाल
पर जो भी हो है तो रंगीलो
ऐड़ो महारो राजस्थान-
धन कमाकर भी हम धनवान न हुए।
मिला जो अपनों का साथ, हम मालामाल हो गए।।-
*वक्त*
सब वक्त का ही खेल है
जिसको दो वो साथ है
जिसे मिला वह मालामाल है
बाकी बदहाल है ख़फा और
बेकार है
-
तुम अंबानी कि संपत्ति जैसी, मैं एक गरीब का लाल प्रिये..
अगर कर लोगी शादी मुझसे
मैं हो जाऊंगा मालामाल प्रिये।।
😅🤣🤣😂
-
जिंदगी में कुछ ऐसा भी कमाल हो जाये ।
देख के तुमको दिल मेरा बेहाल हो जाये ।।
मिल जाये मुझको अगर साथ तुम्हारा ।
तुम्हारे इश्क़ में दिल ये मालामाल हो जाये ।।
© सितम सागर
-
मियाँ छप्पन से सोलह साल हो गए
देखा जो उनको निहाल हो गए
उन्होंने देखा जब पीछे मुड़कर
कंगाल होके भी मालामाल हो गए-
कैफियत ना ही पूछो, तुम जिंदगी का हमारी..,
तुम लोगों की वजह से ही, हाल बेहाल सा है..,
जब से रहने लगे हैं, साथ हम तुम्हारे..,
दोस्ती में तब से ही ये दिल, मालामाल सा है...!!!
-
बस अर्ज करो कया खाओगे
दूध पियोगे या उसमें नहाओगे
तुम तो गमले में बगिया खिलाओगे
देशी घी में अपने दोनो हाथ डूबाओगे
तुम सब कुछ पाओगे
जब मेरे बालाजी के दर जाओगे
उनका कीर्तन जो गाओगे
तो पूरे मालामाल हो जाओगे
-