Sitam Sagar Bedbak   (© सितम सागर)
274 Followers · 97 Following

कभी आदाब तो कभी इरशाद किया है ।
आपकी मोहब्बत ने मुझे आबाद किया है ।।

© सितम सागर
Joined 27 June 2017


कभी आदाब तो कभी इरशाद किया है ।
आपकी मोहब्बत ने मुझे आबाद किया है ।।

© सितम सागर
Joined 27 June 2017
7 JAN AT 14:59

मोहब्बत में न जाने क्या क्या किरदार निभाना पड़ता है ।
किसी को पाने की खातिर खुद को खोना पड़ता है ।।

© सितम सागर

-


6 FEB 2024 AT 10:52

सत्य के पथ पर हम चलते रहेंगे ।
कोशिशें भी बेहिसाब हम करते रहेंगे ।।
गिर भी जायें तो कोई ग़म नहीं ।
फिर उठेंगे, मंज़िल की ओर बढ़ते रहेंगे ।।

-


31 DEC 2023 AT 20:33

माना बहुत बड़ी मुसीबत में डाला उसने ।
खुशियों की जगह दर्द को पाला उसने ।।
दिन था जब थमते नहीं थे आंखों के आंसू ।
पर इन हालातों से भी हमें निकाला उसने ।।

हर हर महादेव 🙏

-


4 JUL 2023 AT 22:46

जिंदगी की भागदौड़ से ।
फ़ुरसत के कुछ पल चुरा लिया हमने ।।

-


4 JUL 2023 AT 11:15

यारों आज तबियत से खुश हुआ है दिल ।
क्योंकि मुद्दतों के बाद कोई यार मिला है ।।

-


3 JUL 2023 AT 17:56


इश्क़ का सिलसिला रहने दिया ।।
उसके प्यार को परखने के लिए ।
खुद को थोड़ा अकेला रहने दिया ।।

-


3 JUL 2023 AT 17:40

कर लो ।
शायद मिल जाए वो
जिसकी तुम्हें तलाश हो‌‌ ।।

-


21 FEB 2023 AT 19:05

हैरान हूं मैं तुम्हारी फितरत देखकर ‌।
मालूम न था की इस कदर बदल जाओगे तुम ।।

-


16 NOV 2022 AT 8:26

जाने क्यों बहुत रुलाया तुमने
कर दिया मुझे पराया तुमने
इतने बुरे भी नहीं थे हम
जितना बुरा मुझे बनाया तुमने

© सितम सागर

-


8 NOV 2022 AT 8:27

झूठ के खातिर बहुत रोये लोग ।
पर किसी को सच की परवाह ही न थी ।।

-


Fetching Sitam Sagar Bedbak Quotes