QUOTES ON #LOLLYPOP

#lollypop quotes

Trending | Latest

आदमी से यदि ₹100 भी खो जाए तो उसको रात को नींद नहीं आती, एक महिला पूरे देश की जीडीपी पाताल में पहुंचा कर भी इतनी खुश 😇😇

-



जिनका गंतव्य एवं लक्ष्य सुस्पष्ट हो वो...
किसी Lollypop के चक्कर में नहीं पड़ते..

-


29 JUL 2020 AT 8:08

लोकतंत्र चल रहा है सत्ता कुर्सी के भाड़े में
हर नेता रहना चाहता,सत्ताधीशों के बाड़े में
जनता चुनती एक बार, फिर जनता जाये भाड़ में
गुंडे बदमाश आये हैं अब,राजनीति के अखाड़े में

पूछ ना लेना कोई सवाल,अभिव्यक्ति की आड़ में
जेलों में ठूंसे जाओगे,शांति व्यवस्था की आड़ में
सच्चाई का दामन छोड़ो,झूठी वाहवाही करना सीखो
जूते चाटो खाओ मलाई,लोकतंत्र की आड़ मे

आयेगा कब जनता का शासन,इस अदल बदल के खेल में
गुंडे नेता सब मिले हुए हैं राजनीति के खेल में
हर कोई चाहता आना सत्ता में,देकर लोलीपोप
हम भी जिम्मेदार हैं, इस रेवड़ियों के खेल में

-


13 JUN 2020 AT 18:43

You are the lollypop
With long stick
Chocolate cake with Icing
You melt me with your smile

-


10 APR 2021 AT 15:39

मैं फकीर हूं , मेरे कई किरदार है
मेरी बातें झूठी है , पर भाषण असरदार है
मेरा क्या , मेरा तो झोला तैयार है
तेरा क्या , तू तो जन्म से लाचार है

तुमरी इस लाचारी पर बस शोक जताता हूं
तनिक कर तुमरे लिए , बहुत जताता हूं

मेरा क्या , मैं तो यूं पलट जाऊंगा
किए हुए हर वादे से मुकर जाऊंगा
तेरा क्या , तू रूठ के भी क्या कर जाएगा
एक लॉलीपॉप से तू फिर मान जाएगा |

-



मैं बिहार बोर्ड का छात्र हूं, तुम तो सीबीएसई की क्वीन प्रिय
तुम्हे पसंद हैं bollywood का डांस हिप हॉप
हम तो लॉलीपॉप में लीन प्रिय

-


17 MAR 2021 AT 18:02



देखकर उसको
मेरा दिल खिल जाता है ।
ईमान से मुझसे मिल कर,
घुल घुल कर मिट जाता है।
उस बेजुबान से
है यह मैंने सीखा,।
सदा रहता मीठा,
कभी नहीं वो फीका।
अपना तिल तिल देकर,
मिठास देने में जुट जाता है। बोलो क्या?
बेजान होकर भी , बोलो बोलो ?
अनमोल शिक्षा दे जाता है। लाली पॉप!

-


27 AUG 2019 AT 22:46

कितना अच्छा होता अगर जिंदगी लालीपॉप
जैसा होता🍭🍭🍭🍭🍭
जीवन में हमेशा मिठास ही मिठास रहता
न कोई कड़वाहट और न ही कोई गिला सिकवा होता
वैसे भी जीवन तो लालीपॉप जैसा धीरे धीरे छोटा होता ही
जा रहा हैं...
तो क्यों न जीवन को मिठी चासनी में डूबोकर
इसका आंनद लिया जाए😇
शुभ रात्रि

-


28 MAY 2022 AT 23:56

My all time
stress
buster,
Playing
with kids.

-


13 NOV 2021 AT 22:08

Na chahiye aap 🤭na
Apki jhuti phyar💝
Bas muje to
ek lollypop 🍭🍭chahiye🤭
😉😁😅

Rinku kalburge

-