इसे समझना बहुत कठिन हैं
कभी खुद का मन पढ़ना
कठिन हो जाता हैं
कभी अपने आप को समझाना
बहुत मुश्किल है
मन को शांत करना ,
अंतर्मन को समझना जटिल है
मन को नियंत्रण करना कठिन है
मन बड़ा जटिल हैं।
-
सब कुछ बदल जाता हैं
जो रिश्ता वर्षों से था
वो पल भर में गलतफहमी की वजह से
टूट जाता हैं
एक क्षण में तक़दीर
हमें कहा से कहा पहुंचा देती हैं ।-
तुम्हें याद क्यों करें
जब भूल ही गए हो तो
तुम्हारी फरियाद क्यों करें
अब क्या करें
तेरा नाम लेकर ही यू जिए और मरे ......-
जीवन के हर परिस्थितियों में विचलित न
होकर शांत बने रहना सीखों
मौन रहना सीखों।
आनेवाले पल पर किसका वश चलता हैं
शांत रहकर परिस्थितियों से निपटना सीखों
शांत बने रहना सीखों।-
खुद की सोच पर विजय पाने का निश्चय कर लो
खुद पर नियंत्रण कर लो
अपने हर सपना को पूरा करने का संकल्प कर लो
दृढ़ निश्चय कर लो।-
गौतमी ने सालों पहले याहू मैसेंजर पर एक दोस्त
बनाया था, दोस्ती गहरी होती गई और फोन नंबर का आदान प्रदान हुआ, रोज घंटों बाते किया करती थी गौतमी उस अजनबी दोस्त से जो शायद अब उसके लिए अजनबी नहीं था।
वक्त बीतता गया, गौतमी उसकी दोस्ती को अपना सबकुछ मानने लगी, दोनों ने प्लान किया मिलने का , आखिर वो पल आने ही वाला था पर शायद किस्मत को कुछ और मंजूर था गौतमी के पापा का अचानक देहांत हो गया, सब कुछ पलट गया गौतमी सदमा में चली गई उसने अब अपने उस दोस्त से बात करना बंद कर दिया , पर उस दोस्त ने कभी भी गौतमी से जबरदस्ती बात करने की कौशिश नहीं की और न ही गौतमी द्वारा दिया गया कुछ प्राइवेट पिक्चरो का गलत उपयोग किया शायद ये उसका वफ़ा था जो उसने गौतमी का साथ दिया और दोस्ती को अधूरा ही छोड़ दिया।-
जिंदगी पोहा की तरह हैं
रंग बिरंगी अनुभवों को लाती हैं
कभी बींस की तरह हरियाली लाती हैं
कभी गाजर की तरह लालिमा लेके आती हैं
कभी आलू जैसा गोल गोल घूमती हैं ज़िंदगी
कभी प्याज की तरह आंखों में आंसू ले आती हैं
कभी नींबू जैसा खटास लेकर आती हैं
तो कभी मूंगफली जैसा चटपटा स्वाद
जिंदगी पोहा की तरह हैं
आओ जीवन के हर अनुभवों का आनंद उठाएं
जीवन का लुफ्त उठाए ....-