राहुल भारद्वाज  
25 Followers · 17 Following

Joined 4 May 2020


Joined 4 May 2020

इंसान तब परिपक्व होता है जब वह


बिल्ली को देखकर म्याऊं ना बोले । 😹

-



नाराज मित्र को मनाने की सबसे अच्छी विधि ,


वापस उसी से नाराज हो जाओ ।।🤗🤗🤗

-



जीवन में आत्मसम्मान से ज्यादा किसी चीज की कीमत नहीं होती और सफलता का भी कोई शॉर्टकट नहीं होता ।

-



खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है,
बाकी सब विज्ञापन है

-



जब तालाब में पानी होता है तब मछलियां चिटियों को खाती है और जब तालाब का पानी सूख जाता है चीटियां मछलियों को खाती है बस अपने सही समय का इंतजार करें ।

-



कोई बुरा हमेशा बुरा नहीं रहता और कोई अच्छा हमेशा अच्छा नहीं रहता । यह सब परिस्थितियों और समय पर निर्भर करता है।

-



कोई व्यक्ति अपनी पसंद की निजी काल्पनिक दुनिया बसा कर स्वयं को उसी में बंद कर अपनी दूषित भावनाओं और कुंठाओ की पूर्ति करता है, वह जीवन की वास्तविकताओं के संदर्भ में किसी तरह संतुष्ट एवं सुखी होने के लिए अपना ही रास्ता चुन लेता है ।
इसे ही कल्पना प्रवाह कहते हैं ।

-



दैनिक जीवन में Sin θ , Cos θ नहीं मनोविज्ञान काम आता है ।

-



हम सब मिलकर दे सम्मान,
निज भाषा पर कर अभिमान,
हिंदुस्तान के माथे की बिंदी,
जन-जन की आत्मा बने हिंदी ।

-



विविधताओं से भरे इस देश में लगी भाषाओं की फुलवारी है ,
इनमें हमको सबसे प्यारी हिंदी राष्ट्रभाषा हमारी है ।

हिंदी दिवस की शुभकामनाएं ।

-


Fetching राहुल भारद्वाज Quotes