इंसान तब परिपक्व होता है जब वह
बिल्ली को देखकर म्याऊं ना बोले । 😹-
नाराज मित्र को मनाने की सबसे अच्छी विधि ,
वापस उसी से नाराज हो जाओ ।।🤗🤗🤗-
जीवन में आत्मसम्मान से ज्यादा किसी चीज की कीमत नहीं होती और सफलता का भी कोई शॉर्टकट नहीं होता ।
-
जब तालाब में पानी होता है तब मछलियां चिटियों को खाती है और जब तालाब का पानी सूख जाता है चीटियां मछलियों को खाती है बस अपने सही समय का इंतजार करें ।
-
कोई बुरा हमेशा बुरा नहीं रहता और कोई अच्छा हमेशा अच्छा नहीं रहता । यह सब परिस्थितियों और समय पर निर्भर करता है।
-
कोई व्यक्ति अपनी पसंद की निजी काल्पनिक दुनिया बसा कर स्वयं को उसी में बंद कर अपनी दूषित भावनाओं और कुंठाओ की पूर्ति करता है, वह जीवन की वास्तविकताओं के संदर्भ में किसी तरह संतुष्ट एवं सुखी होने के लिए अपना ही रास्ता चुन लेता है ।
इसे ही कल्पना प्रवाह कहते हैं ।-
हम सब मिलकर दे सम्मान,
निज भाषा पर कर अभिमान,
हिंदुस्तान के माथे की बिंदी,
जन-जन की आत्मा बने हिंदी ।-
विविधताओं से भरे इस देश में लगी भाषाओं की फुलवारी है ,
इनमें हमको सबसे प्यारी हिंदी राष्ट्रभाषा हमारी है ।
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं ।-