Eid ka chand bhi ghum mein dooba hoga ,
Dekh kar haal Teri duniya ka mere Malik ..!!-
ख़ुद को संभालना
बहुत जरूरी है
सयम से काम लेना
डर से नही निडरता
से कदम बढ़ाना।
हौंसला ही सबसे बड़ा ढाल है
इस जंग और हमारे बीच का
अनदेखा सा मज़बूत दीवार है
-
Mai Ummid karta hu ki Eid ka chand,
Ghamjada, bimaro, tangdasto, gurba,
Mazloomon, Aur tamam mayus logon
Ki zindagiyon me dher sari khushiyan
Le kar Aaye..-
"वो लड़की"
जो सिर्फ़ हँसने की आदि थी,
अपने मन की शहजादी थी,
थोड़ी गुस्सैल तो थोड़ी शरारती
बातें जिसकी आलूदम -सी थी चटपटी
वो लड़की मिल जाये तो कहना...
झील-सी गहरी आँखों वाली
मोती से चमकते दाँतों वाली
जिसकी स्माइल देखते ही दुनियां कहती थी "हाय"
रोते हुए को भी जो अपनी बातों से हंसाए
दुःखी आत्माओं को भी जीने की उम्मीद दिलाती थी!
पता नहीं,,,
कहीं हो गई है 'ग़ुम' -सी..
वो लड़की मिल जाये तो कहना...-
थकी हुई सी हूं,
थोड़ा जिंदगी भी नाराज सी है ,
पर कोई बात नहीं ,
ये तो रोज की बात सी है ......-
जब लब-ए-बाम पर मह-ए-हिलाल आएगा
रू-ब-रू मुझको वो जब अपने नहीं पायेगा
हो'के अफ़्सुर्दा वो चुप-चाप चला जाएगा-
Aye Zindagi Mujhe Kuch Saansein Udhar De,
Eid Aane Waali Hai Mujhe Rasmein Nibhaani Hai.-
Day 1 of Lockdown starts
With a windy morning
And ends with a rainy evening
What else do a poetry lover need to
Describe their feelings-