Chetan Kaushal   (Chetan Kaushal...✍🏻)
1.6k Followers · 1 Following

read more
Joined 6 May 2019


read more
Joined 6 May 2019
16 MAY 2021 AT 21:52

कल जिनके कांधे पर बैठ दुनिया देखा करता था,
आज उन्हें आसमान में तारों के बीच ढूंढा करता हूँ...
ɭo$t ɓoƴ...😔

-


18 FEB 2021 AT 2:44

मैं कौन हूँ, बुझी-बुझी मेरी हस्ती क्यूँ हैं,
ये मुफ़लिसी हैं क्यूँ, ये तंगदस्ती क्यूँ हैं...

थामने तो नहीं आती हैं, किसी को लेक़िन,
जो गिर जाए कोई, दुनिया ये हंसती क्यूँ हैं...

मेरा लहरों से कोई, बैर तो नही लेक़िन,
बीच मज़धार मेरी, डूबती कश्ती क्यूँ हैं...
ɭo$t ɓoƴ...😔

-


20 JAN 2021 AT 21:45

दिखते नहीं मेरे अज़ीज अब, मीलों तक बस उजाड़ हैं
और तुम पूछते हो कौशल, मेरी इब्तिला का क्या हाल हैं...?
ɭo$t ɓoƴ...😔

-


13 DEC 2020 AT 23:41

कुछ औऱ दिन बढ़े तज़ुर्बे में
एक और साल ज़िन्दगी का कम हुआ...
दुनिया देती रही बधाई जन्मदिन की..
हमें यूँ ही गुज़र जाने का गम हुआ...
ɭo$t ɓoƴ...😔

-


2 AUG 2020 AT 20:26

किसी अजनबी से यूँ मुलाकात हुई ,
जैसे आखिरी बार कल ही तो बात हुई...

उझसे बात कर मानो ऐसा लगा,
पहली बार दिल-ए-सहारा में बरसात हुई...

मुसाफ़िर थी वो शाम की हो चुकी थी,
ऐसा लग रहा है बातों-बातों में ही रात हुई...

लफ्ज़ो से छुअन ऐसी की घर कर गयी,
नैनों के सुकूँ में कैद-ए -लम्हात हुई...

खुशरंग बहारे ही अब बेरंग लगती है,
रुखसती से उनकी ऐसी हालात हुई...

साथ थी तो मौन थी मेरी तन्हाइयां,
तड़प उठी जबसे वो ख्यालात हुई...
ɭo$t ɓoƴ...😔

-


25 JUL 2020 AT 17:58

There is moral of life in ancient history.
As long as there is the breath of
there is hope in the heart...
ɭo$t ɓoƴ...😔

-


9 JUL 2020 AT 23:07

अब जिन्दगी में मेरी अहमियत पूछी जा रही है...
खैरियत नहीं अब मेरी हैसियत पूछी जा रही हैं...
ɭo$t ɓoƴ...😔

-


16 MAY 2020 AT 12:25

घुटन का वो मंजर है मेरे भितर,
कि मुस्कराना भी आज कल सज़ा लगने लगा है...
ɭo$t ɓoƴ...😔

-


27 MAR 2020 AT 23:12

बस वो मुस्कुराहट ही कहीं खो गई हैं,
बाकी तो मैं भी बहुत खुश हूँ आजकल...
ɭo$t ɓoƴ...😔

-


24 MAR 2020 AT 1:11

हैरान हूं ज़िदगी तेरी हसरतों से मैं...
हर चीज़ छीनी तूने मुझसे "मुझें" छोड़कर...
ɭo$t ɓoƴ...😔

-


Fetching Chetan Kaushal Quotes