मेरी जान
मेरा ऐतबार नही करती!
वो प्यार से बात करती है,
बस प्यार नही करती!-
आदत न डालो मुझे पढ़ने की,
या तो ऊब जाओगे या फिर डूब जाओगे..♥️
मेरी जान
मेरा ऐतबार नही करती!
वो प्यार से बात करती है,
बस प्यार नही करती!-
तेरी मोहब्बत की लिट्टी चोखा में मैं तेल बनके आया था,
मगर आलू में ना मिला सकी तो भुजिया बना दिया..!!-
आखरी मुलाकात के लिए बुलाया था उसने
मैने, ना जा कर वो मुलाकात बचा रखा हैं...-
उसके हर एक लम्हे की हीफाजत करना ऐ खुदा,
मासूम सा चेहरा उदास हो अच्छा नही लगता!-
हम दोनो के अपने अपने फ़ेसले थे,
उसने अपना नया हमसफ़र चुन लिया,
और मैंने अपना अकेलापन.....-
फ़िक्र उसका,
ज़िक्र उसका, हर वक़्त, उसी के ख़्याल..
कुछ तो रहम कर,
ऐ ज़िंदगी, जीने दे सुकूं से मुझे!!-