तुमको कोई बात बता कर जाने मुझे क्या होता है ,
तुम बस हा मैं हा करते हो जी मेरा हल्का होता है ।।-
👉J₳₦₦₳ J₳ⱤɄⱤł Ⱨ₳ł ₭Ɏ₳👈
❤вαѕ иααм ѕє ααg ℓg נαтι нαι❤
👇
🔥🅣🅘🅦🅐�... read more
कहीं गुम सी हो गयी है वो आदत मेरी।
॰॰॰॰॰॰॰सच कहना ॰॰॰॰॰॰॰॰
पूरी झूठी सी हो गयी है ये मुस्कान मेरी-
बातों में भी बीत जाया करती थी अक्सर
कभी ये रातें भी बहुत छोटी हुआ करती थी !!-
कभी गम तो कभी ख़ुशी देखी,
हमने अक्सर मजबूरी और बेकसी देखी,
उनकी नाराज़गी को हम क्या समझें,
हमने तो खुद अपनी तकदीर की बेबसी देखी.
-
हजारों उलझनें राहों में मिल जाए
पर कोशिशें बेहिसाब करो
इसी का नाम है ज़िन्दगी
चलते रहिये जनाब।
थोड़ा मुकद्दर की तलाश किया जाए !!-
दोस्तों कहां हो तुम
दूर हो ना तुम ....
लॉकडाउन लगा जबसे ,
खो से गए हो तुम,
दोस्तों कहां हो तुम 🥲🥲-
ख़ुशी ना जाने कहाँ दफ़न हो गई
लिखी खुदा ने सबकी अच्छी तकदीरे ,
हमारी बारी में तो स्याही ही ख़तम हो गई !!-
चलने का हौसला नहीं रुकना मुहाल कर दिया
इश्क़ के इस सफ़र ने तो मुझ को निढाल कर दिया !!
मिलते हुए दिलों के बीच और था फ़ैसला कोई ,
उस ने मगर बिछड़ते वक़्त और सवाल कर दिया !!-
उसको भुला कर मुझे ये मालूम हुआ
आदत कैसी भी हो
छोड़ी जा सकती हैं...😜😜-