QUOTES ON #LAGAAM

#lagaam quotes

Trending | Latest
26 JUN 2020 AT 13:07

लोहे का स्वाद लोहार से मत पूछो साहब,,,,,
घोड़े से पूछो जिसके मुंह में लगाम है....!!!!!

-


28 AUG 2020 AT 17:26

अगर सच में अपने लक्ष्य को पूरा करना चाहते हो तो आपको इधर- उधर की बातों से अपना ध्यान हटाना होगा , व्यर्थ की चर्चाओं से दूर रहना होगा , जिस ज्ञान से आपको कोई लाभ ना होता हो उस ज्ञान को सुनने और समझने में अपने समय को नष्ट ना करना ही उचित होगा और अपना पूर्ण ध्यान अपने लक्ष्य की ओर केन्द्रित करना होगा उस लक्ष्य को पाने के लिए कुछ भी करना पड़े उसे करना होगा अपने मन को इधर -उधर भटकने से रोकने के लिए उस पर लगाम लगानी होगी और अगर इन सब बातों को समझते हुए अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते गए तो अपने लक्ष्य को पाना आसान हो जाएगा और अपना लक्ष्य अवश्य साधोगे ।

-


30 JAN 2020 AT 15:24

किरदार फ़िरते रहे होकर अनजान
लग़ाम तो कहानियों पर लगी थी

-


19 JUN 2017 AT 7:18

Kahin izhaar-e-ishq se na ho jaaye badnaam
Iss darr se dil ki dhadkano pe lagaayi lagaam

-


1 OCT 2020 AT 10:35

इंसानियत रहे बरकरार देश के ऐसे हालात नहीं,
हम करे लड़कियों की रक्षा किसी की इतनी औकात नहीं,
वही दुर्गा वही काली जिसके बिना सारा जग है खाली,
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जगह बेटो को सिखलाना होगा,
बेटीयों पर रोक टोक की जगह लडको पर लगाम लगाना होगा,
हर बेटी कर सके अपनी हिफाज़त,
उनकी असल ताकत का उनको भान कराना होगा।

-


26 JUL 2018 AT 23:59

तुम्हारे कहने पे हम अपनी हद से क्यों गुज़रें,
ये हमारी हद है, के अपनी हद से न गुज़रें !

-


24 MAY 2020 AT 22:59

Apne Labzo pe lagaam lagana jaruri tha Mera duniya ki daud samjhne ke liye.....

-


26 SEP 2019 AT 0:48

मैंने अपनी ज़ुबां पर लगाम डाल ली है ।

मैंने अपनी कलम की हर बात मान ली है ।।

-


9 SEP 2018 AT 2:04

Yeh dil phir se bachpan me lout Jane ko chahta hai...
Jha na juba ko lagam Ki jarurt thi, na jism ko aaram ki.

-


4 MAY 2018 AT 12:19

कर सकती हूँ मैं भी दो बार मुहब्बत,
बेवफाई का न कोई मुझे नाम देना,
तुमसे कम मगरूर धूर्त चरित्रहीन हूँ,
तुम अपनी जुबान को लगाम देना।

-