.
-
अनगिनत सपने लेकर अंजाने शहरों में भटकते हैं
कौन कहता है बस लड़कियाँ घर को याद करती हैं
लड़के भी तो यारो घर को तरसते हैं
जिम्मेदारियों के आगे सपनों को मजबूर बना देते हैं
कभी दोस्तों में रहने वाले, आशियाने सजा देते हैं
कभी नखरे दिखाने वाले, आज खाना खुद बना लेते हैं
थोड़ा जल भी जाए तो भी हँस कर खा लेते हैं
घर पर मन ना लगना, बहाना हुआ करता था कभी
आज घर आने के लिए, बहाने बना लिया करते हैं
कुछ रिश्तों की अहमियत कर्ज़ बन जाती है
समय से ना उठने वालों पर
जिम्मेदारीयां फर्ज़ बन जाती हैं।
-
लड़के लड़कियों से ज्यादा प्यार करते है,
इसलिए "प्यार का भूत" होता है..
भूतनी नही...😏😏-
कि उसने अपना दर्द बता कर कई हमदर्द बना लिए
हमने अपने ज़ख्म छुपाके अपने ज़ख्म बड़ा लिए-
गर लडके, इश्क़ में हवस के पुजारी है
तो लड़कियों ने,बेवफाई करके कौन सी बाज़ी मारी है-
मर्द हो तो क्या,पत्थर तो नहीं,
संकोच के आवरण में,
क्यों बाँधते हो खुद को
दुनिया ने तुम्हें इजाज़त दी भी कहाँ? 👇👇-
LADKE ROTE HAI-8
-----------------------------
JAB KISI KO APNI AANKHON K SAMNE JATE DEKHTE HAI
LADKE ROTE HAI...
JAB APNI PARESHANI KISI SE KAH NAHI PATE HAI
LADKE ROTE HAI...
KABHI GHAR OR SAMAJ K KARAN KHUD KO LACHAR PATE HAI
LADKE ROTE HAI.....
JAB KHUD KO MUSHKIL HALATON MAIN PATE HAI
LADKE ROTE HAI.....-
लड़कियों के प्यार में पड़ खाक हो गए वो लड़के
जो आसमां की ऊंचाईयों को छूने का हुनर रखते थे
पर किस्मत को कुछ और ही मंजूर है
साला, खुली किताबों में भी फालतू की सोच में डूबे हुए है वो लड़के ।।
(Yö²)-
LADKE ROTE HAI-9
---------------------------
JISKE LIYE SAB KUCH KARTE HAI USI SE MAAT KHATE HAI
LADKE ROTE HAI....
JISKE LIYE SAB KUCH SAHTE HAI USI SE DOOR JATE HAI
LADKE ROTE HAI....
JAB RISHTON K BHVAR MAIN FAS JATE HAI
LADKE ROTE HAI.....
JAB RISHTE IMANDARI SE NIBHATE HAI
LADKE ROTE HAI.....
JAB UNHI RISHTON K HATHON KUCHAL DIYE JATE HAI
LADKE ROTE HAI.....
-