ये"ज़िन्दगी"हर रोज अपना एक नया राग सुना जाती है !!
ये समझ मे तो नही आती पर बहुत कुछ समझा जाती है।।-
Bhai bankar apni fikra to jata di
Hume behan smjhkar thoda Reham to kar jate
Hum wainse bhi kush nahi the
Kam se kam humari jhonti hansi
Ko to choad jate
Taras aata hai hume
Aap logon ki soch par
Sari bandisen hum ladkiyon ke liye
Are fikra etni hi thi to
Us waqt to aa jate jab aapki behan
Aapko pukar Rahi thi-
उन्होंने बयाँ किया, कुछ अल्फ़ाज़ों को अपने....
पहले तो लगा कि शायद , मै देख रही हूँ सपने....
क्यूँ ना इनकी बातों को , इस दिल को समझाया जाए...
माना कि ना देखा तुझे, फिर भी अँखियों मे बसाया जाए....
ना देखा मैंने तुझे कभी , और ना ही तूने दीदार किया...
तेरे इन्ही अल्फ़ाज़ों से, ना जाने मैंने कब प्यार किया...
कुछ दिन बाद मेरे यारों, ना जाने कैसा अफ़साना हुआ....
मै क्या कहती?उनका यारों, ना जाने कितनो से याराना हुआ...
"गर तोड़ना ही था, तो थोड़ा सलीके से तोड़ते....
सुनो! वो टूटे टुकड़े मेरे , शायद तेरे काम ही आ जाते"....
-
आप लोगो की बात करते हैं
अरे यहाँ तो
वक़्त के साथ वक़्त ही बदल जाता हैं !!!-
कभी इतने करीब थे तुम मेरे कि सही को भी नजर-अंदाज कर दिया,
अब ये शाम रूलाती है लगता है कि गलत लोगो पे वक्त बर्बाद कर दिया !!
-
कुछ लोग पास बुलाकर ,
फिर दूर कर देते हैं...!
न चाहते हुए मुझे लिखने पर
मजबूर कर देते हैं...!!-
जो नादानीयों में मज़ा है
वो सयाने होने में कहा है
मन मानता नहीं
मनमानी कर बैठते है
आपके खातिर-
चलो,छोड़ो,अब जाने भी दो....
आगे से हटो,और हवा आने दो।
कहां चले रुको, कुछ देर और ठहरो...
वो आ रही है,उसे आने दो।
-rajdhar dubey-
मेरी बहन आप बहुत खास हैं
दुर हैं फिर भी हमेशा मेरे पास है
मेरी खुशियों में शामिल होकर मेरी मुश्किल में गम भुलाती हैं
उदास होऊं या होऊं उलझन में मेरी बहन मुझे समझाती है
सुबह सवेरे मुझे जगाती है मेरा बहुत ख्याल रखती है
उठता हूं तो मां के बाद अपनी बहन की याद आती है
हर रोज सलामती की दुआ मेरी मां भी आपकी करतीं हैं
मुश्किल पलों को भूल कर हर पल तूं मुस्काती है
मेरी बहना बड़ी निराली है फूलों से हमेशा खिलती है
मेरे जीवन में मेरी बहन एक अहम रोल निभाती है
खुश हूं या नहीं, बिन बात के ही आप समझ जाती है
आपकी हकीकत ही बहना लिखी बातें बताती है
बहुत ज्ञानी है बहन मेरी लेकिन मुझको समझदार बताती
सुबह और शाम बहना मेरी एक तेरी फिकर सताती है
दूर न जाना बहना हमसे यही तकलीफ रुलाती है
साया बनकर साथ निभाना चाहता हूं
बहन हमेशा पास रहना चाहता हूं
-