मैं टूटता बिखरता बिखर भी जाऊं तो क्या होगा ,
वो जो एक शख्स कभी मेरा था अब कभी मेरा ना होगा,
मैं जो कहता फिरता था वो मेरा है,
वो मुझे देखकर ऐसे मुकर गया जैसे कभी पहले मिला ना होगा !!-
साथ है लेकिन जलने वाले है,
मालूम है कौन कहाँ तक चलने वाले है,
हमने कुछ साँप जैसे दोस्त पाले है,
सब्र है...
बुरे दिन ढलने वाले है लोग अच्छे मिलने वाले है!
-
शायद !
खत्म हो गया एक-रोज जो बहुत कुछ पाने का गुरूर था,
गुम है एक चेहरा शहर में जो गाँव में बहुत मशहूर था !
-
हरगिज मंजूर नहीं तुम्हे भुला देना
गर याद आए हमारी तो बेझिझक बुला लेना,
कमाल है मुस्कुरा के तुम्हारा नजरें झुका देना
अरसे बाद आए है तुम्हारे शहर..
अब मिलो तो नजरें मिला लेना !!
-
सुकून की बात क्या करे यहाँ तकलीफ ख़्वाहिशों से है ,
कल तक थे धूप से परेशां आज तकलीफ बारिशों से है !!
-
गुम हो गये है कहीं ...वो स्कूल वाले चेहरे
अब उनसे हर रोज मुलाकात नही होती,
यूँ तो नम्बरो की कतार बड़ी है फोन में...
लेकिन अब हर किसी से बात नही होती !!-
ना ही खुश हूँ ,ना ही मोहब्बत हुई एक वक्त से,
नफरत हो गई है अब तेरे नाम के हर एक शख़्स से
-
बैठो , तुम्हे कुछ किस्सा सुनते है,
तेरा नाम लेकर वो मेरा मजाक बनाते है ,
एक वक्त से कर रहे है भूलने कि कोशिश तुझको
वो मेरे यार है कि हर महफिल में तेरी याद दिलाते है।
-
थोड़ा सा परेशान हूँ इस दौर में यूँ ना रूलाया करो,
औकात हमारी भी है, तुम अपनी न दिखाया करो ।-
हाँ मिजाज बुरा है जहरीली शराब तो नही हूँ,
तुम बताते हो जितना उतना खराब तो नही हूँ ।।
-