चाहने से हर चीज अपनी नहीं होती
यूँ तो हर मुस्कुराहट खुशी नहीं होती
अरमान तो बहुत होते हैं मगर .......
कभी वक्त तो कभी किस्मत अच्छी नहीं होती ।।
-
कुछ सर्द-सर्द सा मौसम हैं आज...
आज ही कुछ ख्वाहिशों को आग लगा देते हैं।
-
ख्वाहिश न रखना इश्क़ करने की,
कोशिश करना बस तन्हा रहने की...
❣️-
_ख्वाहिशेँ_
'वो' थी, मस्तियाँ थी
बाकी अब खमोशियाँ है...
पहले ख्वाहिशेँ थी
अब जिम्मेदारियाँ है.....
-
FB@myquotesdiarymonster
IG@my.quotes.diary
"मेरे लिए तो सिर्फ तारीखें ही बदली है...
ख्वाहिशें तो वहीं पुरानी ही हैं...!!!"-
ओस की बूंदों सी ... ख्वाहिशें मेरी
हर रात चुमती है ख्वाबों में मन को
टटोलती है मेरे दिल के अरमानों को
भिगोती रहती है मुझको अपने रगों में
फिर जब थक कर चुर हो जाती है ...
पास ही मेरे आकर सो जाया करती है
जब हकीकत से रूबरू होती है ...
सुबह की चमकीली धूप में हर रोज की तरह
फिर कही गुम हो जाती है .-
हकीकत से बहुत दूर है ख्वाहिशें मेरी
फिर भी एक ख्वाहिश है कि
एक ख्वाब हकीकत हो जाये।।-
ख्वाहिश💫थी कि एक ख्वाहिश पूरी हो,
पर कमबख्त ये ख्वाहिश भी एक ख़्वाहिश☄️बनकर रह गयी🙂__!!-
बेहद छोटी सी लिस्ट बनाई थी
अपनी ख्वाहिशों की,,,
पहले पन्ने पर तुझे लिखा
आखिर में भी तेरा ही जिक्र था।।-