गमों की बरसात🌧हो रही है, पुराने💔जख्म नए हो रहे है !!
तुम्हारा लहजा बता रहा है, तुम्हारी नियत सही नहीं है !!
💟💯🥀-
Books are love they don't cheat ❤️
Chai and coffee are the forever bstfr... read more
उसकी आंखों की सिलवटें बता रही है उसके अंदर की गहराई को,
लगता है कोई शख्स सदियों☄️ से सोया नहीं है__!!
🥀💔🙂-
शिकायतें तो बहोत लेकर आऐ थे,
:
पर चुप तेरे बात करने का तरीका करा गया !!
💯🥀💟
-
बेवजह के शौक ना पालिये जनाब,
अच्छे अच्छों के टापरे🏕 बिक जाते हैं!!
💟🥀💯-
तबाह हुआ मैं खुद के ही वजूद से,
कोई कह कर गया था कयामत तक साथ रहेगा !!
💔💯🥀-
Rahul_🥀💯☄️
पुकारती हैं तुझे तेरे शहर की गलियां
तु जो रोज़ शाम को तन्हा दिखाई देता है
ये लोग टूटी हुई कश्तियों में सोते हैं
तेरे मकान से दरिया दिखाई देता है
बारिश की सर्द दिनों की रातों में
किसी का फूलो सा चेहरा दिखाई देता है
कहीं मिले वो सरे राह तो लिपट जाना उससे
बस अब तो एक ही रास्ता दिखाई देता है-
यादों को तेरी मैंने ऐसी जगह छुपा रखा है
जहां सिर्फ तुम हो मैं हूं और वो वक्त⏱️ है__!!
👻💟🦎-
मत पूछो मेरी मोहब्बत का सबब,
मैं आज भी उसकी तस्वीर सीने से लगा कर सोता हूं!!
🦎🥀👻-