मुझे बातों में उलझाने की कोशिश ना किया
कीजिए जनाब बातों को सुलझाने का हुनर मुझे खानदानी मिला है।।-
जिस ख़ानदान से तू अक़्सर लड़ता है,, फ़िर..
क्यों उसी ख़ानदान का नाम लेकर अकड़ता है..
'''कि हम ख़ानदानी हैं'''।
😂😂-
पाकीज़ा मोहब्बत की रवानी और होती है
धड़कती है जिस दिल में कहानी और होती है
ये हौले हौले पकती है फिर इसका रंग चढ़ता है
पक्का रंग होने पर फिर ये सयानी और होती है
मोहब्बत की गिरफ़्त में लोगो का हाल न पूछो
हालातों से बेहाल पर शक्ल नूरानी और होती है
इश्क़ हो और रंजिश न हो ये मुमकिन है कहाँ
उल्फ़त करे कोई दुश्मनी ख़ानदानी और होती है
महोब्बत हर किसी के बस की बात कहाँ "मीना"
पाकीज़ा उल्फ़त में डूबी हुई जवानी और होती है
-
Papa ki pari ki
bus itni hi Kahaani hai
Sir pe nasha attitude ka or Akad khandani hai-
क्या कहा! तुम 'जौन' को नहीं जानते
अमा मियां!मिरे खानदान को नहीं जानते
-
हर शख़्स का ईमान एक Jaisa नहीं होता...
हर इंसान के Paas तिजोरी भर के पैसा नहीं होता...
कुछ लोग बिक जाते हैं चंद रूपयों के Khatir...
वरना बेईमानी हर Kisi का खानदानी पेशा नहीं होता...-
उसको सदके मे मिल गई दौलत बा-हुनर बा-ज़मीर थोडा ही है
और हल्कापन तो दिखाएगा ही वो
खानदानी अमीर थोडा ही है।।-
इंसा को परखने की,ये भी एक निशानी है।
बतियाने का लहजा बता देता है कि कौन,कितना खानदानी है...!-
Rishton Me Khandani
Koi Maine Nehi Rakhta,
Aur Ohi Khandani Rista
Pal Bhar Nehi Tikta.-