QUOTES ON #KAFILA

#kafila quotes

Trending | Latest
12 MAR 2018 AT 20:31

काफ़िले से ऊब कर, उससे दूर भाग
अकेले सैर करने की तमन्ना लिए
मैं जब एक नए रस्ते पर निकला
तो दूर दूर तक कोई भी ना दिखा
सुनसान रस्ते को देख बहुत ख़ुशी मिली
सोचा काफ़िले से पीछा छूटा

कुछ मीलों के सफ़र,
कुछ महीनो की सैर के बाद
बेहद खुश, जब पीछे मुड़ कर देखा
तो मेरा खुद का एक काफ़िला
बन चुका था
सैकड़ो लोग मुस्कुराते हुए, कहने लगे,
'आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं!'

-


6 AUG 2020 AT 10:00

वक्त का काफिला यूँ चल दिया
मेरी आरजूओं को ढहाने ।

और हम
वक्त-ए-राहगीर तमाशा देख रहे हैं।

क्या करते अब वक्त की पहचान भी
खंजर-ए-शमशीर है।

-


29 MAR 2021 AT 17:40

Gumnami ki wadiyon me
Barson phirna pdega ga
Jab mukhalfat me hmare
Kafila nikaalna pdega....

-


13 JUN 2021 AT 17:36

किसी के साथ चल सकता न था मैं
सो खुद में काफिला होना पड़ा है

-


25 FEB 2023 AT 14:26

मुझे तमाशाशाई लोगों की जरूरत हीं नहीं....
हम तो अकेले हीं काफ़ी है काफिले के लिए....✍🏻

-


28 JUN 2019 AT 10:21

Mein Chala Tha To
Kafila Lekar...

Ek - Ek Kar Ke Sab Hi
Bichad Gaye Mujhse...

-


18 DEC 2018 AT 21:35

बढ़ा काफिला साथ में था,,
गिरा तो मैं अकेला हूँ।।

-


6 MAY 2020 AT 23:09

हमने सोचा कि सिर्फ...
हम ही उन्हें चाहते हैं...
मगर उनके चाहने वालों का...
तो काफ़िला निकला...
मैंने सोचा कि...🤔
शिकायत करू खुदा से...
मगर वह भी उनके...
चाहने वालों में निकला...

-


5 JAN 2021 AT 17:20

राब्ता लाख सही काफिला सालार के साथ
हमको चलना है मगर वक्त की रफ्तार के साथ
अज्ञात

-


21 JAN 2018 AT 18:32

हम तो चले थे काफिले के साथ मंजिल की ओर
और आज मंजिल के रास्तों में बिल्कुल अकेले खड़े है

हमे कहा पता था लोग यहाँ मतलब के लिये मिलते है देव
लोगो का मतलब पूरा होता गया और काफिला बिखरता गया

-