बाप का भरोसा हम यूं ही तोड़ देते हैं।
स्टेटस लगाकर हम आज उनको झूठी खुशी देते हैं।
यदि आप बाप को खुशी देना चाहते हो
तो उनके भरोसा पर खरा उतरना जरूरी है।
वरना झूठी खुशी तो उनके लिए अधूरी है।-
Yo... read more
If you wanna make your Legacy,
then firstly makes your property.
-
How easily people make mistakes
call yourself strong,
Sail first in convoy
then kick them away
what a great way to change yourself
When the ink of the pen is over, they do not give it any value.-
Jab khud main hi kami ho khud ki malkiyat ko barbad krne ki
Kisi aur se kyo umeed lgaane ki-
जन्म हुआ तो लेख के शब्दों की जुबान बन गई
शब्दों की गायिका में पहचान बना गई
ऐसा लगा आज जैसे मीठे बोलो की खान उठ गई।
"लता जी को सत सत नमन"— % &-
एक देश की अर्थव्यवस्था मुद्रा ही बताती है
इसलिए तो "मानवता" खुदकुशी कर के
अपने घर में ही मर जाती है।-
मैं मेरे फौजी भाई को रोता देख रहा हूँ।
उसे अपनी जमीन से खोता देख रहा हूँ ।
जो अपने देशवासियों के लिए अपनी जान पर खेलकर हिफाजत करता सभी देशवासियों का।
मैं उसे अपने न्याय के लिए बिलखता देख रहा हूँ।
क्या हो गया है मेरे देशवासियों को पता नहीं अपने पहरेदार को ही मिटता देख रहा हूँ ।
वह आज शर्मिंदा हे पूरे देश के सामने
उसे बेवजह शर्मिंदगी का ताज पहनता देख रहा हूँ।
हम भारतवासियों को हमेशा फौजियों के लिए नमन करना चाहिए।
उनको न्याय मिले बस यही आश गढाये देख रहा हूँ।
यह मेरे फौजी भाई राणा सिंह के लिये।
जय हिंद, जय जवान ,जय किसान, और जय भारत।
-
गुरु,माता-पिता और वक़्त से सच्चा
कोई यार नही होता l
ये हमेशा आपकी गलती को ठीक करते रहेंगे
क्योकि इनसे कोई अस्वीकार नहीं होता ll
हर दुख सुख मे खडे मिलते हैं हर वक़्त
इसिलिये इनके कदमो मे तो पूरा संसार होता ।
तुम हमेशा याद रखना मेरे दोस्त इनसे बढ़कर तो दुनिया मे कोई यार-ए-ज्ञान नही होता lll-
आग की गरमाहट ने पानी भाप बनाकर उड़ा दिया,
यदि उसे स्मभाल लिया तो ऊर्जा का स्रोत बना लिया,
यदि नही तो मोमबत्ती की तरह पिघला दिया l
वक़्त भी एक दिन भाप बना कर उड़ा देगा ,
यदि वो भाप सभाल ली तो ज्ञान फैला देगा,
यदि नही तो फिर ऐसे ही अपनी ज़िन्दी को गवा दिया l-