That time, a Muslim girl;
This time, a Hindu girl;
And again, this time too;
The main agenda will be,
"Religion" not "Rape", not "She".
-
जीभ काट दो, गर्दन मरोड़ दो।
भरे बाजार, बीच सड़क उसे निर्वस्त्र कर दो।।
नीचता-हैवानियत की हद तुम भी पार कर दो,
इंसानियत-मासूमियत को आज दागदार कर दो,
आज कोई भाषण नहीं, कोई नारेबाजी नहीं,
कैंडल मार्च और बहसबाज़ी भी नहीं।
उन दरिंदो को भी वही अंजाम दो।
चीखती हूँ मैं, ठीक वही उनके साथ करो।
जीभ काट दो, गर्दन मरोड़ दो।
भरे बाजार, बीच सड़क उसे निर्वस्त्र कर दो।।
-
नाम तो बदल जाते हैं पर,
कहानी पुरानी ही होती है,
एक लड़की जीते जीते मर जाती है
वो चीखती है, वो चिल्लाती है पर
कोई भी हाथ बचाने को नज़र नहीं आते हैं
कैसे होते हैं ये दरिंदे जिनमें बिल्कुल भी रहम नहीं
क्या इनके घर में मां- बहनें हैं ही नहीं
उनके कपड़े और चलने का ढंग
पूरे समाज को खटकता है,
पर कोई भी शख्स इसे समझ जाता है।
हम मोमबत्ती जलाकर न्याय मांगते रह जाते हैं
और एक गंदी कहानी फ़िर घटित हो जाती है।
-
If we are not allowed to live "respectfully", then you are not allowed to live "peacefully". Justice needs to be prevailed.
"Hang them"
We want "an eye for an eye".
#Justice for Hathras victim
-
नन्ही सी कली थी,जो ढंग से भी ना खिली थी।
देख उसकी मासूमियत,उदासी खुशी बन जाती।
जिसको देख कर मां की ममता जाग जाती।
उसको देख कैसे ये हेवानियात जाग जाती।
कैसा ये जुलम हुआ मासूम पर देख कर ही रूह कांप जाती।
वो कहते थे छोटे कपड़े पहन कर लड़की रेप करने के लिए बुलाती।
तो आप ही बताओ छोटी सी बच्ची को भी साड़ी कैसे पहनाई जाती।
नन्ही सी कली थी जो ढंग से भी ना खिली थी।-
அண்மையில்
அநீதி இழைக்கப்பட்ட
ஆத்மாக்கு மட்டும் தான்
ஆறுதலாக உள்ளது
இந்த என்கவுண்டர்-
Sawari par kuch yun sawaar ho gya
Ghumai nazar to dekha jurm sare aam ho gya
Kahi ho rahe katal kahi khichi ja rahi saariyan
Kaum ka kuch esa bura haal ho gya.
-
India is advancing? Yes, ofcourse
Rapists will tear open the womb and rape the fetus
Politicians will serve as pimps for the rapists-