My Time is running on my own rules where I have no concern with criticism for any actions of mine.
-
मेरी मुसीबतों का कारण तुम तो नहीं शायद।
लेकिन इन्हें सुलझाने की उम्मीद तुमसे होना
किसी दुर्दशा से कम नहीं है।-
आत्मविश्वास और आत्मसम्मान अचानक नहीं आते, अपमानजनक कटाक्षों का घूट समय समय पर पीना भी पड़ता और पिछला भूलाना भी पड़ता है, एक स्थिर परिवर्तन लाने के लिए।
-
वहम में ना रहें, बात पते की है।
अक्सर गरीब घर और गाँव की लड़कियां ही
शादी सहित इंसान की ज़िंदगी नरक बना देती है।
शहरी औरतें तो बेवजह जरूरत से ज्यादा बदनाम कर दी गई हैं।
-
जरूरी नहीं हर समय ससुराल ही खराब हो,
कई बार बहुओं की निम्न स्तर की परवरिश भी ससुराल वालों को खराब बनने पर मजबूर कर देती है।
क्योंकि
इन्हें कितना भी प्यार दो, ये नागिन की तरह परिवार को डस्ती ही हैं।-
Law is a bundle of burdensome terminology until it is opened up carefully by its administrator to deliver the true ends of justice.
-
Law is a bundle of burdensome terminology until it is opened up carefully by its administrator to deliver the true ends of justice.
-