Anjali Vishwakarma   (Wanडereर)
2.7k Followers · 6 Following

One step at a time.
Joined 26 July 2017


One step at a time.
Joined 26 July 2017
21 MAR 2022 AT 23:30

कमबख्त तुम्हारी यादें भी तुम्हारी ही तरह हैं,
हर नफ्ज़ से वाक़िफ हैं मेरी।
जो कह दिया मैंने कि
अब तुमसे
मेरी कविताओं में मुलाकात होगी,
तो धूप में साए की तरह,
और सन्नाटे में शोर की तरह
दिल का एक कोना पकड़ बैठ गई हैं
और इंतज़ार कर रहीं
कि कब
मेरी उंगलियां कलम थामें
और पन्नों पे तुम्हारा ज़िक्र हो।
जैसे तुम यहीं हो भी और नहीं भी,
असल मुलाकात, आमने-सामने बैठ बात;
इस सबका पता नहीं,
कभी हो भी या नहीं,
या आख़िरी हो चुका
और मैं आस लगाए अब भी बैठी हूं।
आदत तो बरसों की है।
ख़ैर जो भी हो,
तुम जैसे बसे हुए हो मुझमें,
मेरा एक हिस्सा हो तुम।।

-


8 FEB 2022 AT 22:55

पल भर की बस, ये साथी है दुनिया।
जो तुम हमसफ़र बन सको, तो मिलो।।

-


7 FEB 2022 AT 23:12

ये चांद आज आधा है, कल मुक्कमल तो होगा ही।
उल्फत जिससे हो वो मिले, ये तक़दीर की बात है।।

-


22 JAN 2022 AT 0:15

No moon night
brings the darkness
again.

(Full poem in caption)

-


1 OCT 2018 AT 10:40

टहनियों से लटकी हूं, छांव देती हूं जब-तक
तब तक काम की हूं इनके।
जो शाख से टूट गिरी मैं, कदमों तले रौंद मुझको
बेझिझक यूंहीं ये चल देंगे।।

-


15 JAN 2022 AT 23:29

बड़ी कोशिश की कमबख्तों ने,
कि मैं अंधियारे की सच्चाई ना देखूं।

एक आंख घायल कर गए।
भूल गए,
एक आंख, ज़बान और हाथ सलामत हैं मेरे।।

-


1 JAN 2022 AT 23:57

In the race of overhyped things, we have lost the essence of them. Amongst re-creating things, somewhere we've lost the originality. Whilst feigning love, we've forgotten it's not getting but giving, it's not a forceful relation but a soul connection. Between preaching, we forgot we are work in progress. While pretending we've sorted things out, deep down we know we get confused and are still figuring things out. Between following the trend and crowd; we've forgotten the meaning of our existence. Among all, we've forgotten what it means to just sit by the shore and listen to the music of river, sit with self and talk, celebrating tiny achievements. We've forgotten there's a world above and beyond the technology and pretense. Between presenting things aesthetic and extravagant, we've lost the sight of rawness of things. Above all, we have forgotten we are humans with emotions not robots with features.
And between life and chaos, we are in the journey of finding peace, happiness and self.

-


25 DEC 2021 AT 1:22

लिखाई, बोली, अक़सर लोगों को चुभती है, चुभेगी।
आलोचना करेंगे, निंदा करेंगे, नारेबाज़ी भी होगी।।

मगर जब तक तुम्हारे इरादे, लफ्ज़ और कलम सच्चे हैं,
तुम्हारे शब्द ज़िंदा, सच्चाई अमर और इरादे अडिग रहेंगे।।

-


20 NOV 2021 AT 23:56

शाम ढलती है और अंधेरा सब कुछ घेर लेता है,
रात अपने साथ गहरा सन्नाटा लाती है।

सन्नाटे में छिप कहीं चीखें सिसकती हैं,
भरी दुपहरी फ़िर आवाज़ों का जनाज़ा उठा है।।

-


7 NOV 2021 AT 0:06

ENOUGH!

(Full poem in caption)

-


Fetching Anjali Vishwakarma Quotes