Use code "JO HOGA DEKHA JAYEGA"
And get 50% discount off on your successful life.-
जो होगा देखा जायेगा
होने से पहले क्यों डरना
किस्मत में जो होगा वही होगा
सब तो उसी का है
तुम्हारे पास है हि क्या अपना खोने को
जो होगा देखा जायेगा
होने से पहले क्यों घबराना
जो होगा अच्छा ही होगा
होने से पहले क्यों है डरना
-
दिल के दरिया में हमने भी झांक कर देखा है
चाँद समझा था जिसे टिमटिमाते तारे की तरह बुझता देखा है-
Jinke Naam Apne Kiya Hai Waqt, Apna Saath Woh Bhi Nibhayegi, Gar Sachchi Hai Chahat To Woh Door Kyu Jayegi, Khuda ki Rehmat bhi Apki Mohabbat
par ho Jayegi.-
Jo Hoga Dekha Jayega Jab Chaha Hai To Nibhaya Bhi Jayega Bas Tum Sath Mera Dena Gudda Har Pal Main Main Tumhe Dil Me Basa Kar Apna Waqt Tumhare Naam Kar Dunga
-
जो होगा देखा जाएगा,
तुम पहल करके तो देखो..
हार-जीत से वा'बस्ता है ज़िन्दगी,
तुम हलचल करके तो देखो..
शायद तलातुम ही रास्ता दिखा दे,
तुम दरियां में उतरकर तो देखो..
भीड़ में चलोगे तो भीड़ ही रह जाओगे,
ज़रा भीड़ से अलग चलकर तो देखो..
क्या पता मंज़िल मुन्तज़िर हो आमद की,
तुम रास्तों पर निकलकर तो देखो..
हर कोई तुमसे जुडना चाहेगा,
तुम आगे बढ़कर तो देखो..
-
22 22 22 22
खोया पाया रह जाएगा
क्या लाया जो ले जाएगा
चलते जाना है काम तेरा
जो होगा देखा जाएगा
-
इस जहाँ से उस जहाँ में तू अकेला जाएगा
साथ में लाया था क्या जो तू लेकर जाएगा
नेक कामों से हमेशा रहता है बे'हद ही दूर
बस यही कहता है जो हो'गा देखा जाएगा-