वो बिखरा हुआ दिल अब,
सिमटने लगा है ।।
तुम्हे खो के,
अपने आप का होने लगा है ।।-
Bickey Mandal
(Bickey)
3.2k Followers · 9.3k Following
Author of Bickey ki Ankahi Baatein and Bickey's Thought. You can buy my books from Amazon ... read more
Joined 10 November 2019
17 APR 2022 AT 10:01
21 FEB 2022 AT 4:36
आंखों को क्या पता ,
वो तो दिल ही जानता है ।।
बस आंसू नहीं निकलते ,
बाकी रोते तो हम भी हैं ।।-
21 FEB 2022 AT 4:01
बिखरे तो होते है ,
पर किसी को चुभते नही ।।
शीशे को क्या पता ,
टूटते तो हम भी है ।।-
20 FEB 2022 AT 0:40
जिसे था बरसो से जोड़ा,
आज वो टूट के बिखर गया ।
दिल में था जो बसा,
अब वो आंखो से बह गया ।
-
2 JUL 2021 AT 19:27
वापस लौट रहा हु में ।
फर्क सिर्फ इतना है कि,
इस सफर में,
तुम मेरे साथ नही होगे ।-
9 APR 2021 AT 0:58
तुम्हारे बिना
में तो क्या
मेरा धड़कन भी अधूरा रह गया ।।
आके कर दो पूरा
वो ख्वाब
जो अधूरा रह गया ।।-
23 FEB 2021 AT 2:46
अब ना कोई दूरी होगी ।
ना ही कोई मजबूरी होगी ।।
मरना तो वैसे भी है एक दिन ।
अब तो ये अधूरी इश्क पूरी होगी ।।
-
12 FEB 2021 AT 0:53
जोड़ लो जुड़ जाएगा ।
मेरा दिल है,
कोई कांच नहीं
जो टूट गया तो बिखर जाएगा ।।-