अजीब है बात मगर
कहना जरूरी है
आँखों में अपने हैं
मगर उन्हें भुलाना जरूरी है
जान से प्यारा है अपना घोंसला
मगर उसे छोड़कर उड़ना जरूरी है-
Khamoshiya bahut kuch keh
jati hai....
Bs unhe samjhne k liye alfaazon ki nahi jazbaaton ki jarurat hoti hai.....-
एक समय बाद सब कम हो जाता है
प्यार भी
एहसास भी
कद्र भी
फ़िक्र भी और
जरूरत भी ।।।-
मतलब के रिश्ते
भाग दौर वाली राह में, अपनों की क्या खोज खबर
जब तक हो सब कुछ बढ़िया, दूसरों की क्या जरुरत
मगर जिंदगी तो है उगते डूबते सूरज की तरह
आज है खुशियों तो कल परेशानी, तब कही जाके हमें याद आती है रिस्तेदारी
मगर भागम भाग में इतने हम खो है जाते
अनजाने बहुत रिश्ते टूट से है जाते
रिश्ते तो प्यार, विश्वास, नजदीकियों से है बनते
ना की बस जरुरत के वक़्त याद आये वो है रिश्ते
-
Zindagi ko bohot jarurat hai tere
Ise jaise aadat si pad gayi hai tere
Ab kya kare kaha jaye
Tere bina ek pal ki bhi chain na ayee
❣️
-
जब तक मैं निभाता रहा , वो भी निभाती रही ,
फ़कत,
जबतक उसकी जरूरतें पूरी करता रहा,वो मुझे इश्क़ करती रही-
UR FEELING ALWAYS RESPECTED
Galat mat samjh khud ko,,
Or ye bhi ki tera pyar khubsurat nhi tha...
Nadan tha main,,
Mujhe us wast pyar ka jarurt nhi tha..-
वो तुम्हे चाहने के लिए मोहब्बत करे तो वो है सच्ची मोहब्बत। वो तुम्हे पाने के लिए मोहब्बत करे तो वो है जरूरत।
-
~ हम तो ना समझ थे ,
तुम ही बता देते ,
है इश्क़ कितना ,
बस एक बार जता देते ।।।-