~ आपकी ये मुस्कुराहट एन एस ,
अब मेरी जान लेने को आई है ,
आप ही बताएं अब मैं जाऊं कहां ,
हर तरफ आपकी परछाई है ।।।-
~ आज फिर भटका फिर रहा है मुसाफ़िर ,
तेरे शहर में ,
बता अब किस दहलीज़ पर ,
दिल ले कर आना है |||-
~ आज फिर भटका फिर रहा है मुसाफ़िर ,
तेरे शहर में ,
बता अब किस दहलीज़ पर ,
दिल ले कर आना है |||-
~ हज़ारों दिल लिए फिरते हैं ,
हमसे इश्क़ लड़ाने को ,
पर दिल करता है माही ,
तुम पर ठहर जाने को ।।।-
~ वाह एन एस ,
क्या हुनर है आपका ,
आप तो मोहब्बत भी ,
शर्तों पर करते हो ।।।-
~ तेरे जाने के बाद हमें ये अधूरापन हासिल हुआ है ,
वरना खुश तो हम भी बहुत रहा करते थे ।।।-
~ तुम पागल हो पागल एन एस ,
पागलों का ऐतबार नहीं करते ,
वो समझदार लोग है साहब ,
पागलों से प्यार नहीं करते ।।।-
~ रो लो जितना रोना है ,
वो कल चला जाएगा ,
जिससे करते हो मोहब्बत एन एस ,
वो कल किसी ओर का हो जाएगा ।।।-
~ क्यूँ तुम जानते नहीं हो ,
मेरी आँखों में है जो मोहब्बत ,
उसे पहचानते नहीं हो ,
मैं मर जाऊँगी एन एस तुम्हारे बिना ,
ये सच है ,
क्यूँ तुम मानते नहीं हो ,
क्यूँ तुम मानते नहीं हो ।।।-