Happy janmashtmi
And happy Birthday
To my dad😘😘😘😘-
निष्काम कर्म करने से व्यक्ति सभी प्रकार के दुख, कष्टों से छुटकारा प्राप्त कर लेता है,
कृष्ण भगवान ने स्थितप्रज्ञ बनो यह कहा,
उससे फल की कामना नहीं रहती, वह क्रोध, भय, रोग सब हर लेता है।
जो लोग तुम्हारी बुराई करते हैं, वह करेंगे,चाहे बुरा करो या अच्छा,
शांत रहकर अपना कर्म करते रहो, वही है राह सच्चा।
जीवन ना भविष्य है, ना अतीत,जो है यही पल है, जो इसे सोच कर जीते हैं उनके लिए ही अच्छा कल है।
सच्चे प्रेम का पाठ दुनिया को पढ़ाया,
राधे राधे जिसने जपा, उसने श्री कृष्ण को पाया।-
Aaj kalyug k iss jahan m
Insaan ko kadar nhi insaan ki
Kaise keemat lgate ho zindagi ki
Jo den hh uss bhagwaan ki-
कृष्णा नहीं होंगे तो राधा को कौन चाहेगा
गोकुल में मटकी से माखन कौन खायेगा
कृष्णा नहीं होंगे तो मुरली कौन बजाएगा
फिर प्यारी यशोदा मइया को कौन सताएगा
कृष्णा नहीं होंगे तो गोवर्धन कौन उठाएगा
इन्द्र देव के क्रोध से लोगों कौन बचाएगा
उस मीरा के विष के प्याले को कौन पीएगा
नरसी भक्त और सूरदास फिर कैसे जिएगा
द्रोपदी के बिखरे पल्लू को कौन उठाएगा
रुक्मिणी के अधरों के आँसू कौन छुपाएगा
पापी कंस व कौरवों को धूल कौन चटायेगा
फिर गांडीवधारी अर्जुन रण में कैसे जाएगा
कपिल हमारे जख्मों पर पट्टी कौन लगाएगा
ये कृष्ण नाम जीवन की नैय्या पार लगाएगा-
पैर पसारे पीताम्बर, पीतल पात्र से, चोरी-चोरी माखन खावै।
देख कान्हा की गोपियाँ, मन-ही-मन मधुरस से भर जावै।।
गोकुल गलियां, गोविंद संग गइया, गांवे वंशी का अमृत गान।
हाय, प्रेम रंग में रंगली राधा, लागै वृंदावन की होली आवै।।-
बड़ा नटखट, ये नन्द का लाला, मेरे मन को है भाए
ला ला ला ला ला 🎶🎶 हूहू हू हू हू 🎶🎶
वासु ने हिंडोले में डाला, शेष ने छय्या कर डाला
मेघा में तट पार करते, यमुना से, तुम चरण छूआए
देवकी से विदा ले के, तुम कान्हाँ, यशोदा के घर आए
ला ला ला ला ला 🎶🎶 हूहू हू हू हू 🎶🎶🎸
बड़ा ही सलोना है यह, यशोदा का नन्द लाला
ब्रज का ग्वाला है तू, फिर माखन, क्यों है चुराए
तेरी यह जो बंसी बाजे, तो राधा, दौड़ी चली आए
ला ला ला ला ला 🎶🎶 हूहू हू हू हू 🎶🎶🎸
नटखट है तेरी चाला, जाने हैं, यह सब ग्वाला
गोपियों की साड़ी ले के, तू है, क्यों छिप जाए
कान्हां तू ऐसे क्यों रे, अरे इन को सताए
ला ला ला ला ला 🎶🎶 हूहू हू हू हू 🎶🎶🎸
कितना है तू विशाला, क्या जाने, ये जग भोला भाला
माटी को मुठ्ठी में ले के, तू है, क्यों मुख लिपटाए
मैय्या को अपने यूँ मुख में, तू जो, ब्रह्मांड है दिखाए
ला ला ला ला ला 🎶🎶 हूहू हू हू हू 🎶🎶🎸
गीता का उपदेश निराला, कर्म का पिओ तुम प्याला
प्रेम में जो तुम को चाहे, तू उसी का, हो जाए
राधा बन आत्मा को, अपने हृदय से लगाए
ला ला ला ला ला 🎶🎶 हूहू हू हू हू 🎶🎶🎸
Sun💕L ⭐An🎵Prerna🖋️⭐-
Tune toh mujhe choda tha akela aur awara,
Tab Shri Krishna ne hi mujhe samjha aur savara,-
Har koi prem k akshar pad paata nai
Har kisiko Krishna bhata nai
Magar koi chakh le krishna ras ko agar galte se bhi
Wo laut k khali hath kabi wapas jaata nai....-