क्या दाग लगे है चांद में इसलिए
उसके हिस्से में रात आई?
-
Because that's the thing with love...
It comes to you when you expect it the least
And it leaves you when you want it the most-
डर लगता है अंधियारों में
सांसें थमती हैं सन्नाटो में
पर ना जाने क्यों मेरी मुश्किलें सभी
आसन लगती हैं तेरी बाहों में-
यूं चाँद से करती हूं मैं बातें तुम्हारी
यूं मेरी पायल देती है आहट तुम्हारी
इतनी क्यों लगती है हमें तुम्हारी ये अदाएं प्यारी
यूं क्या बन जाऊ मैं प्रियसी तुम्हारी-
आँसुओं से मनाया था उनहोने पर हम आज भी रूठे हैं
ज़ख्म दिए थे जिनहोने उनके तो मरहम भी झूठे हैं-
कभी सपने में ही सही तुम मेरा इंतजार कर लेना
झूठा ही सही मुझसे दो पल प्यार करने लेना
मैं बैठुगी किसी दिन बिना हथियार के
तुम्हारा जहान मन करे वहां वार कर लेना-
अपनी दिल की बात लबों पे आने दो
कोई नराज हो तो हो जाने दो
यूं तो देखें है मैंने कई खूबसूरत नज़ारें
पर तेरी आंखें में मुझे आज खो जाने दो
थक गई हूं जिंदगी के इम्तहान देते देते
तेरी गोद मे सर रखकर इतमीनान से सो जाने दो
कहते क्या हैं ये लोग, छोडो जाने दो
आज हमें एक दुसरे का हो जाने दो-
जिसे कदर नहीं हमारे प्यार की वो चले जाए तो अच्छा है
कुछ बिछड़े हुए लोग न हमें याद आए तो अच्छा है
यूं रोको ना मेरे अशकों को इनहे बहने दो
ये खुद ही सम्भलना सीख जाए तो अच्छा है
गिनती बहुत है ये दुनिया हर इंसान की कमियों को
कोई इनहे भी अपनाए तो अच्छा है
पापा रखते हैं मेरी ख़्वाहिशो का ध्यान जैसे
कोई मुझे वैसे ही पलकों पर बैठाए तो अच्छा है-
मुझे पाकर भी तू मुझसे बेहतर की तलाश में है
सुनो, युंही नहीं वो चांद तन्हा आकाश में है-