iamvimalvats   (Vimal Vats)
1.6k Followers · 82 Following

read more
Joined 2 November 2018


read more
Joined 2 November 2018
21 APR 2022 AT 0:08

आधी रात ,आधा कप चाय , आधे वादें
याद हैं मुझे अपनी आधी मोहब्बत ।

-


19 APR 2022 AT 21:20

मिले जुदा हुए कितने शख्स से, पर
तुझसे बिछड़ने का मलाल उम्र भर रहा ।

-


19 MAR 2022 AT 0:31

रंग रंग से बचता रहा ,
शामों तलक, ना जाने कितने रंग से,
गुजरा गली से, जब उनके यारो,
मत पूछो ...खुद को खुदी से रंगा कितने रंग में।

-


13 JAN 2022 AT 9:35

गम और आंसू से चुकाया है, किश्त मैंने,
बहुत महंगा पड़ा था "इश्क" मुझे ।

-


27 DEC 2021 AT 19:20

बेच देता औने पौने दाम में सारा गम अपना
कमबख़्त गम का कोई खरीददार नहीं मिलता
vimal vats





कमबख़्त = बदकिस्मत

-


20 DEC 2021 AT 12:06

ना पढ़ना कभी मेरी ज़िंदगी की डायरी को
हर एक ख़ामोश पन्ना तुम्हें चीखता हुआ मिलेगा ।

-


16 DEC 2021 AT 13:40

शहर के हर "दरवाज़े" पर पता पूछता रहा "मैं" तेरा,
तेरा घर आया तो ,
मेरी "शख्सियत" ने वहाँ जाने की, इजाज़त ना दिया !

-


14 DEC 2021 AT 16:24

इजाजत दो तो तुम्हारे गजरे पर कुछ लिखूं,
गर इन नशीली आंखों पर ना लिखूं तो गुनाह होगा।

-


7 DEC 2021 AT 15:36

ताउम्र आशिकी निभाएगा "दर्द" मुझसे ,
"मैं" बंदा बहुत कमाल लगता हूं उसे ।

-


8 NOV 2021 AT 21:26

कई शामें गुजर गयी
कई राते गुजर गया
तुम ने कहा था
तुम लौट कर
आओगी सावन में
कय सावन आयें
कय मौसम बदल गया
हमारी मोहब्ब्त के किस्से
कुछ पन्ने में ही सिमट गया
तुम सोचती होगी की
मैं बहुत खुश हूं शायद
जिस दिन छोड़ा था हाथ
तुमने उस दिन
तेरा दीवाना मर गया

-


Fetching iamvimalvats Quotes