खुद भूखा रहकर, हिफाजत करते हैं दूसरों की जान की..
यही तो मीठी खुशबू है , इस पाक रमजान की....-
रिश्तो के सुनहरे रंगों में ब्रज की मीठी बोली हो ..
उम्मीद करता हूं ,इस बार कि सबकी ऐसी होली हो..
फसल की बारिश में खाली ना उसकी झोली हो..
उम्मीद करता हूं अबकी किसान की ऐसी होली हो..
गरीबों के आंगन में भी सुनहरी डोली हो ..
उम्मीद करता हूं इस बार जज्बात की ऐसी होली हो..
बेबस और लाचार के पास भी खुशियों की गोली हो.
उम्मीद करता हूं हर मासूम बच्चों की ऐसी होली हो..
हर बेटी के माथे पर सपनों की टिमटिमाती रोली हो
उम्मीद करता हूं हर गरीब माँ -बाप की ऐसी होली हो
सौन्दर्य और समृद्धि से भीगी हुई सबकी चोली हो..
उम्मीद करता हूं हर घर- हर आंगन मे ऐसी होली हो.
शक्ति-साहस-समर्पण से बनी हुई देश की टोली हो
उम्मीद करता हूं पूरे हिंदुस्तान की ऐसी होली हो...
-
तुम गिरोगी भी
तुम गिरायी भी जाओगी
तुम रोओ गी भी
तुम रुलायी भी जाओगी
तुम हसो गी भी
तुम हसायी भी जाओगी
क्यो की
तुम लडकी हो
तुम औरत हो
तुम किसी की माँ हो
तुम किसी की बहन हो
हजारो रिस्तो को सम्भालना भी है तुमको
हजारो रिस्तो को निभाना भी है तुमको
तुम सब मनोगी
बस हार नही मनोगी
क्यो की
तुम लडकी हो
तुम औरत हो
तुम देश का गर्व हो
तुम देश का भविष्य हो ।
#अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस
#Happy women's day
#Jai Rajputana-
आज हिंदुस्तान मे दिवाली हैं
आप सभी से निवेदन है की आपने घर मे दिया जलाये
🙏-
क्या खूब हुनर ये तूने पाई हैं पल में
एक चिंगारी से क्रांति तूने फैलाइ हैं..!!
करोड़ों हिन्दुस्तानीयो के दिलों मे
दफन आग को ज्वाला तूने बनाई हैं..!!
परदे पे निभाई किरदार को असल
जिन्दगी में क्या खूब तूने उतारा हैं..!!
रानी लक्ष्मि बाई के पद् चिन्हों पर
चलते हूए फिर एक बार करोड़ों
हिन्दुस्तानीओ को एक जूट कराया हैं..!!
-
दिल झूम उठा है
खुशियों से ,
मन राग भैरवी गा रहा।
मंदिर बनेगा श्री राम का।
हर जन है खुशियों के,
दीप जला रहा।-
बलात्कारों को आसानी से एडजस्ट करने वाले समाज को
नवरात्रि की शुभकामनाएं।।।-
•••• || मेरे भोलेनाथ||•••••
महादेव तेरी शक्ति अपरंपार है ,
तू सुनता अपने भक्तों की पुकार है |
भोले तेरे नाम से ,
मन होता सब का शांत रे |
कैलाशवर कर पापियों का नाश रे |
सबके मन में अपनी भक्ति डाल दे ,
सबकी नफ़रत मिटा कर,
सबको प्यार दे |
पृथ्वी वासियों के जीवन में खुशियां प्रसार दे|
भोले तू ही जीवन,
तू ही मेरा संसार रे ,
तू ही नाथों के नाथ भोले नाथ रे |
भोले सुन ले अपने भक्तों की पुकार रे ,
अपने दर्शन दे दे भोलेनाथ रे|-