"दिल है छोटा सा छोटी सी आशा"
-
supriya baghel
719 Followers · 7 Following
PROVE YOURSELF TO YOURSELF, NOT OTHERS❤
Joined 8 December 2018
1 MAR 2021 AT 23:28
भूलने की कोशिश मे
हर रोज तेरी याद आती है
तेरे ना होने का अहसास दिलाती है
बहुत सी बाते है करने को
बहुत सी तकलीफे है बताने को
बस फिर सोचते हैं
तुझे याद कर ले
तुझसे बात कर ले
तेरा हाल पुछ ले
और फिर बात करने की हिम्मत नही होती
और ये रात बस ये सोचते हुए गुजर जाती है
भूलने की कोशिश मे
हर रोज तेरी याद अती हैं ।
-
2 FEB 2021 AT 23:09
Every past event is like a dead body,
don't carry it in your mind.-
25 JAN 2021 AT 23:52
भाई की लड़ली है, और है हर फिक्र से अंजान-2
माँ का सपना और है पिता का अभिमान
पर क्या जानते है आप,
की नन्ही सी इन परियों की
एक दायरे से बाहर कोई उड़ान नही होती
और,
जितना सोचे है हम,
लड़कियो की जिंदगी उतनी असान नहीं होती।
#unknown-